- पीड़ित परिवार को 1 करोड़ मुवावजा देने की मांग
लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने जनपद गोंडा में व्यापारिक ऋण स्वीकृत न किए जाने से व्यथित युवक दिव्यराज पांडे द्वारा आत्मदाह और उसके बाद उनकी दुखद मृत्यु पर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है, और कहा है कि भाजपा सरकार में युवा पीड़ित हैं लोगों को नौकरियां नहीं मिल रही है और जब रोजगार करने का प्रयास कर रहे हैं तो उन्हें ऋण भी नहीं मिल रहा है, गोंडा की घटना बहुत दुखद है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो रोजगार को लेकर झूठे दावे कर रहे हैं गोंडा की घटना के बाद हकीकत सामने आ गई है, आखिर उस नौजवान क्या-क्या दोस था, सरकार ऋण को लेकर बार-बार झूठे दावे करती है, लेकिन एक युवा को यदि समय से ऋण मिल जाता तो उसकी जान ना जाती, सुनो जवान को आत्मदाह ना करना पड़ता।
बताते चलें कि जनपद गोंडा के इटियाथोक थाना क्षेत्र के सरहरा गांव निवासी दिव्यराज पांडे, जो की आईटीआई डिप्लोमा धारक थे, वॉटर बॉटल प्लांट लगाने हेतु बिजनेस लोन के लिए भारतीय स्टेट बैंक में आवेदन किया था लेकिन बैंक लोन देने को लेकर काफी दिनों तक दौड़ाता रहा और सारी औपचारिकताएं करने के बाद लोन नहीं दिया, जिससे व्यथित होकर जनपद गोंडा नगर कोतवाली के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर दिव्यराज पांडे ने आत्मदाह किया था जिनकी बाद में दुखद मृत्यु हो गई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की प्रदेश अपराध और भ्रष्टाचार का जंगल राज बन चुका है, इस मामले में कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेगी , जो भी दोषी बैंक के अधिकारी हैं उनको सजा दिलाने तक हम चुप नहीं बैठेंगे, हम सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ की मुआवजा राशि दी जाए ताकि उनके परिवार का आगे का जीवन यापन सुचारू रूप से चल सके।
No comments:
Post a Comment