कुशीनगर। आज भारत देश की जनता सरदार वल्लभ भाई पटेल को बेहतरीन और कर्मठ प्रशासक मानती आयी हैं। कहा जाता है कि वे हर काम की बारीकियों को बहुत तन्मयता और लगन से समझते थे। इसके बाद उसके गुण-दोष पर विचार करते और फिर उस पर फैसला लेते थे। महात्मा गांधी भी उनके धैर्य और कार्यकुशलता के मुरीद रहे। अब बात ये कि उनको लौह पुरुष क्यों कहा जाता है। साफ तौर पर इसकी वजह उनकी प्रशासनिक क्षमता और अद्भुत दृढ़ निश्चयी होना।
पटेल जी के जयंती के अवसर पर जनपद के विकासखंड विशुनपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिरौली के ग्राम प्रधान सुरेश जयसवाल एवं गुरुजनों एवं बच्चों के द्वारा प्राथमिक विद्यालय में ैउपज पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि देकर नमन करते हुए उनके विचारों और सिद्धांतो को याद किया गया। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक और बच्चों के संग विद्यालय परिसर में दौड़ लगाकर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जयंती को यादगार बनाया।
No comments:
Post a Comment