बस्ती। हरैया विधानसभा के राष्ट्रीय कृषक इंटर कॉलेज सूदीपुर के प्रांगण में मंगलवार को विधायक अजय सिंह ने दो दिवसीय 67वीं माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर किया।
विधायक अजय सिंह ने कहा कि सभी को खेल में प्रतिभाग जरूर करना चाहिए क्योंकि इससे अंदर छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है तथा मन और मस्तिष्क दोनों ही स्वस्थ रहते हैं। कहा कि जब इस तरह के आयोजन ग्रामीण स्तर पर किए जाएंगे तो यहां से बच्चे जीतकर प्रदेश स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करेंगे। आयोजक विद्यालय के प्रबंधक हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी जिसमें विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ो की संख्या में बच्चे प्रतिभाग करेंगे। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
उद्घाटन के अवसर पर महेश सिंह, डॉ संजय सिंह, विद्यासागर वर्मा, हरेंद्र प्रताप सिंह, विजय सेन सिंह, देव प्रकाश दुबे, अमर प्रताप सिंह, लाखन सिंह, राजन सिंह, बलवंत प्रताप सिंह, विनय सिंह, पंकज सिंह, सुनील सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment