<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, October 22, 2023

व्रत व त्यौहार से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है- ई प्रदीप कुमार


गोरखपुर। नवरात्र का पर्व व्यक्ति में त्याग व दृढ़ इच्छाशक्ति और ईष्वरीय सत्ता के प्रति आस्था का भाव जगाता है। मां अकलेश शक्ति सदन परिवार परिवार व डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस द्वारा हर वर्ष मां अकलेश व बड़े भैया डॉक्टर अशोक श्रीवास्तव जी के  स्मृति में सामाजिक व धार्मिक के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए भारतीय सांस्कृतिक परम्पराओं को जीवंत बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास किया है और आगे भी इसे निरंतरता प्रदान की जाती रहेगी ऐसी उम्मीद हैं। नवरात्र व्रत का अपना महत्व है और इससे मात्र जगत जननी मॉं दुर्गा की भक्ति ही हासिल नहीं होती वरन् आत्मषक्ति भी प्राप्त होती है। फलाहार कार्यक्रम से इस विषेश अवसर पर लोगों में वैचारिक एकता का संदेश जाता है जो समाज व देश दोनों के विकास को सही दिशा प्रदान करने में मददगार साबित होता है। 
उक्त उद्गार मां की अराधना व फलाहार कार्यक्रम मे बतौर अतिथी वरिष्ठ समाजसेवी श्री दुर्गा प्रसाद बाबूजी व आशुतोष मिश्र (मु्ख्य प्रचारक ,गायत्री परिवार) ने संयुक्त रूप से कहीं। नवरात्र के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा परिषद व् डा अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब के  तत्वावधान में द्वारा निकट के मंदिरों के पास गरीब असहाय ओं में फल मिष्ठान का वितरण किया गयास स्थानीय डी पी हाउस परिसर, सिद्धार्थ इंक्लेव,तारामंडल  पर आज मां की अराधना व फलाहार कार्यक्रम का आयोजन भक्ति में माहौल में सम्पन्न हुआ।
होम्योपैथ चिकित्सा डॉक्टर ओपी श्रीवास्तव व डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र सेडीका )ने संयुक्त रूप से कहा कि चौत्र नवरात्र के अवसर पर शारदीय  नवरात्र की ही भॉंति हिन्दू धर्मावलम्बियों द्वारा शक्ति की अधिश्ठात्री देवी मॉं दुर्गा की उपासना की जाती है जिसमें नौ दिन के व्रत उपवास का बड़ा महत्व है। यह भक्तों के त्याग एवं भक्ति भावना को भी दर्षाता है। फलाहार कार्यक्रम से आम जन के बीच धार्मिक पर्वों के प्रति आस्था में वृद्धि का संदेष जाता है। लोग अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार व्रत आदि का पालन कर अपनी निश्ठा को और बढ़ाते हैं। आयोजित इस कार्यक्रम से नवरात्र के व्रतियों का उत्साहवर्धन होगा।
अध्यक्षता करते हुए पूर्वाेत्तर रेलवे के दूरभाष एवं ट्रेनिंग स्कूल के प्रिंसिपल ई.प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय संस्कृति की अपनी विषेशता है जिसे बनाये रखने के लिए हमें अपनी रीतियों एवं परम्पराओं का निर्वाह करना अपेक्षित है। फलाहार कार्यक्रम के जरिए हमारी भावनात्मक एकता को बल मिलता है।  
सुप्रसिद्ध रेलवे एक्टिविस्ट इंजीनियर रंजीत कुमार श्रीवास्तव व मांगरीश वेलफेयर के मुखिया ई0 संजीत कुमार ने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि इधर पिछले कई वर्षों से नवरात्र के अवसर पर फलाहार कार्यक्रम का आयोजन कर काफी पुण्य का काम किया जा रहा है। इससे परस्पर सद्भावना एवं एकता की भावना को बल मिलता है। हमें अपने पर्वों को परस्पर मिल-जुलकर मनाना चाहिए इससे सामाजिक विकास का धरातल तैयार होता है। 
संचालन करते हुए इंजी.अनुभव कुमार ,धन्यवाद एवं आभार मंजीत कुमार (बाबू) ने व्यक्त किया।
फलाहार कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से प्रख्यात समाजसेवी उद्यमी मुकुल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष डीवीएनडीसी कॉलेज छात्र संघ अरुण कुमार सिंह, दीपक श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, देवी सिंह, अविनाश श्रीवास्तव, विष्णु सिंह, रवि कुमार, सर्वेश त्रिपाठी, अभिषेक श्रीवास्तव, मनीष चंद्र, अनिकेत सिंह, कृष्णकांत चौधरी, अनिल शाही, पवन अवनीश चंद्र, प्रभात, सुशील शाही, सुर्यभानत्रिपाठी, विनोद कुमार, अजीत नाथ चौधरी एडवोकेट, सौरभ श्रीवास्तव, सरकारी वकील विवेक नीरज गुप्ता, आर. के. सी. मिश्र, एडवोकेट, हरेन्द्र मिश्र, जुबेर अहमद, जगप्रीत सिंह, पीके सैमुअल, उपेन्द्र मिश्र सहित हर वर्ग, हर तबके, हर धर्म के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages