बस्ती। आरएसएस के सेवा विभाग के अंतर्गत सेवा भारती के तत्वाधान में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में भटोलवा खीरीघाट पंचायत भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर इलाज किया गया।
उपरोक्त जानकारी आरएसएस के जिला सेवा प्रमुख आशीष श्रीवास्तव द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि शिविर का शुभारम्भ डिप्टी सीएमओ विनोद कुमार, ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह और आरएसएस के विभाग प्रचारक अजय नारायण द्वारा भारत माता पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
शिविर में डिप्टी सीएमओ विनोद कुमार, डा0 मासूमा खातून, चीफ फार्मासिस्ट वीरेंद्र द्वारा जरूरतमंदों को मुफ्त इलाज किया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ ने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए समय-समय पर चेकअप कराते रहना चाहिए।
शिविर में ब्लड शुगर, वजन, बीपी, हार्टबीट आदि की जांच कराई गई। शिविर में 123 लोगों का निःशुल्क इलाज किया गया। ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि आगे भी ऐसे शिविर लगाए जाते रहेंगे।
शिविर में आरएसएस के जिला प्रचारक अभय, जिला कार्यवाह श्रीराम, पंकज श्रीवास्तव, प्रदीप, आशुतोष, सुबोध, रंजीत बलराम, हर्षी, मंगल निषाद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
जिला सेवा प्रमुख आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज शहर में तीन स्थानों पर निःशुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाये गये। जिसमें पुराना डाकखाना में डा0 आरपी सिंह, डा0 ए के दुबे और सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज शिवा कॉलोनी में डा0 सौरभ द्विवेदी, डा0 तनु मिश्रा के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। शिविर में सैकड़ों लोगों का निःशुल्क जांच व इलाज किया गया।
No comments:
Post a Comment