गोरखपुर। आज शास्त्री चौक पर देश के विपक्ष की आवाज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता उत्तर प्रदेश के प्रभारी राज्यसभा सांसद आदरणीय संजय सिंह के घर पर मोदी सरकार द्वारा कथित रूप से ईडी द्वारा छापा डालकर परेशान करने के खिलाफ जिला प्रभारी प्रवीण यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। प्रवीण यादव ने कहा कि सरकारी एजेंसियों ने भाजपा के मोदी सरकार का पक्ष बनकर बिना सबूत के विपक्षी नेताओं के ऊपर छापा मारकर परेशान कर रही है।
महानगर अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार आगामी संसदीय चुनाव में अपनी हार को देखते हुए बौखला गई है। जनता भी अपना मन बना चुकी है मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस चुकी है। संजय सिंह के वृद्ध पिता को ईडी ने नजरबंद कर रखा है। इस समय देश मे अघोषित आपातकाल जैसा माहौल बना हुआ है कभी पत्रकार कभी विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है।
आज के धरना प्रदर्शन में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिसमे मुख्य रूप से हरेंद्र यादव, राजेश साहनी, इमरान, दानिश, ऋतु सागर, कुंजबिहारी, सुशील यादव, कौशलेंद्र पांडे, राजेश राजभर, गोविंद गौतम ,फुलबदन, ज्ञानचंद, अमिताभ जयसवाल, अजय साहनी, ऋषि कपूर, बेचन फौजी, सुमन्त यादव सहित तमाम नेतागण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment