<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 20, 2023

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शनिवार को रहेगा डायवर्जन

लखनऊ। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शनिवार को समय सुबह बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक आवश्यकतानुसार निम्न प्रकार डायवर्जन रहेगा। निशातगंज से आईटी चौराहे की ओर आने वाला यातायात इन्दिरा ओवर ब्रिज ढाल (अतिथि इन होटल) तिराहे से सीधे नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात तिराहे से बाये न्यू हैदराबाद निशातगंज (पुलिस लाइन के पीछे) से एनसीसी कार्यालय, बन्धा रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

 
छन्नी लाल चौराहे से सेन्ट्रल बैंक तिराहे की ओर आने वाला यातायात सेन्ट्रल बैंक तिराहा से पुलिस लाइन अस्पताल गेट नंबर पांच, आईटी चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सेन्ट्रल बैंक तिराहे से ये इन्दिरा ओवर ब्रिज ढाल (अतिथि इन होटल) तिराहे से सीधे निशातगंज या दाहिने न्यू हैदराबाद निशातगंज (पुलिस लाइन के पीछे) से एनसीसी कार्यालय, बन्धा रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
अयोध्या रोड, जीटीआई की ओर से आने वाले कामर्शियल (रोडवेज व सिटी बसें) वाहन बादशाहनगर चौराहे से निशातगंज, आईटी चौराहे की ओर नही जा सकेगें, बल्कि यह वाहन बादशाहनगर चौराहे से ओवर ब्रिज होते हुये पेपर मिल तिराहा, सुशीला स्मृति वाटिका से होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु या डालीगंज पुल से आने वाला यातायात आई. टी. चौराहे से पुलिस लाइन गेट नंबर पांच अयोध्या रोड, निशातगंज की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आईटी चौराहे से सीधे या बाएं निराला नगर विवेकानन्द ओवर ब्रिज, कपूरथला, छन्नीलाल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
नो पार्किंग जोन-आईटी चौराहा से गेट नंबर पांच (पुलिस अस्पताल), सेन्ट्रल बैंक तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ किसी भी प्रकार के वाहन आदि नहीं खड़े होंगे।उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान सामान्य यातायात के लिए प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन- सामान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नम्बर 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages