<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, October 3, 2023

जागरूकता से ही संचारी रोगों पर नियंत्रण संभव


बस्ती। संचारी रोग माह व दस्तक पखवाड़े का शुभारंभ मंगलवार को सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने फीता काटकर किया। एसआईसी जिला अस्पताल डॉ. एससी कौशल, एसीएमओ वीबीडी डॉ. एके मिश्रा व सीएमएस टीबी अस्पताल डॉ. राम प्रकाश की मौजूदगी में जिला अस्पताल परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर विभागीय वाहन जागरूकता रैली को अस्पताल परिसर से रवाना किया। 
सीएमओ ने कहा कि संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए नियमित रूप से संचारी रोग माह व दस्तक पखवाड़ा कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। शासन की ओर से अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इसी के साथ आम लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है। जागरूकता से ही संचारी रोगों पर नियंत्रण हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लिए कभी अभिषाप समझे जाने वाले जापानी इंसेफलाईटिस रोग पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सका है। इससे होने वाली मौत रुकी है। इसकी मुख्य वजह है कि रोगी को समय से इलाज की सुविधा मिल जा रही है। 
डीएमओ आइए अंसारी ने बताया कि जिला अस्पताल व ओपेक अस्पताल कैली में पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा हर्रैया, गौर व कुदरहा सीएचसी में मिनी पीआईसीयू का संचालन किया जा रहा है, शेष सीएचसी में ईटीसी का संचालन कराया जा रहा है। सभी जगह इलाज की सुविधा मुहैया है। इसके अलावा एईएस व जेई रोगी को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की 108/102 सेवा जारी है। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर तक संचारी रोग माह का संचालन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विभागों की ओर से गांवों में सफाई व जागरूकता का कार्य कराया जा रहा है। 16 अक्टूबर से चलने वाले दस्तक पखवाड़े में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम घर-घर जाकर संचारी रोग के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। 
एसीएमओ डॉ. एएन त्रिगुण, डॉ. सरफराज खान, डीसी पाथ डॉ. सुचेता शर्मा, डीएमसी यूनिसेफ नीलम यादव, रेखा, सचिव रोटरी क्ल्ब सेंट्रल एलके पांडेय, घनश्याम गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages