<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, October 10, 2023

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बस्ती में फूल मालाओं के साथ स्वागत


बस्ती । मंगलवार को कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरजेश पाल और कौमी तंजीम के जिलाध्यक्ष डा. मारूफ अली के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का फुटहिया चौराहे के निकट फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। वे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गोरखपुर जा रहे थे। कांग्रेस नेताओें ने शाल ओढाकर उन्हें सम्मानित किया। अजय राय ने कहा कि यह सम्मान नहीं संघर्ष का समय है। कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता गांव- गांव जाकर पार्टी के नीति, कार्यक्रम से लोगों को जोड़ो। कहा कि भाजपा के घृणा, नफरत और साम्प्रदायिक राजनीति से जनता त्रस्त है, वह बदलाव का मन बना चुकी है। अभी से लोकसभा चुनाव के तैयारियोें में जुट जाने की जरूरत है। उन्होने कांग्रेस पदाधिकारियोें से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढाया।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का स्वागत करने वालों में अतीउल्ला सिद्दीकी, सुबुही निकहत, महबूब आलम, राम बचन भारती, अवधेश सिंह, नफीस अहमद, मंजू पाण्डेय, विनोद रानी आहूजा, शकुन्तला देवी, नदीम अशरफ, रामधीरज चौधरी, अली हसन, अच्छेलाल गुप्ता, डा. मो. हुसेन, इजहार अहमद, आबिद अली अंसारी, हेमन्त पाल, रितेश पाल, उपेन्द्र सिंह, सोनी पाल, अंकित सिंह के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages