बस्ती। जनपद के सल्टौआ विकासखंड लगातार मनरेगा में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान की मिली भगत से कार्य चल रहा है। आप को बता दे की इसी तरह का एक ताजा मामला सामने आया है की ग्राम पंचायत में जहां पर एक भी मजदूर काम नहीं कर रहे हैं वहीं पर बीस से पच्चीस मजदूरों का मास्टर रोल जारी करके भुगतान किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार भले ही जनपद को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाह रही हो लेकिन जनपद के ही कुछ कर्मचारियों की ऐसी उदासीनता है की जिससे जनपद को भ्रष्टाचार मुक्त नहीं किया जा सकता हैं।इसी प्रकार सल्टौआ विकासखंड के ग्राम पंचायत भिउरा में ग्राम प्रधान के द्वारा आर सी सी रोड का निर्माण कार्य कागजों में चल रहा है ।जो की सत्ताइस मजदूर इसी सड़क पर काम कर रहे हैं। लेकिन मौक़े पर एक भी मजदूर नहीं मिले ।और गांव के लोगों से जब पूछा गया तो पता चला की विजय बहादुर के घर से अमित के घर तक आर सी सी रोड का निर्माण लगभग दस से पन्द्रह दिन पहले ही हो चुका है और ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान के मिली भगत से आज दिन बृहस्पतिवार 19 अक्टूबर को भी ग्राम पंचायत में मास्टर रोल जारी करके फर्जी मजदूर को कागजों में दिखा कर मोटी रकम की कमाई की जाती है। जो उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश को मानने के लिए भी नहीं है। तैयार ग्राम बिकास अधिकारी पल्लवी पटेल से फोन पर बात हुई तो इन्होंने कहा की ग्राम पंचायत भिउरा में आर सी सी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है और इस संडक पर मजदूरों के द्वारा काम किया जा रहा है और कभी कुछ मजदूरो का किसी कारण बस मास्टर रोल में उपस्थित नहीं हो पाती है तो उसे दो एक दिन बाद मास्टर रोल उसी काम पर जारी करके उस मजदूर का भुगतान कर दिया जाता है और इसी सल्टौआ बिकास खंड के शाहपुर में मिट्टी पटाई कार्य कागजों में चल रहा है और जमीनी हकीकत यह है। की मौके पर एक भी मजदूर काम नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में जब ग्राम विकास अधिकारी को फोन किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ और दोनों ग्राम पंचायतों के बारे में खंड विकास अधिकारी से जानकारी करने के लिए फोन किया गया तो पता चला की खंड बिकास अधिकारी का भी फोन नहीं रिसीव नहीं हुआ और तरह मुख्य बिकास अधिकारी बस्ती का भी फोन नहीं रिसीव हुआ। जब इस समाचार से संबंधित अधिकारियों से बात होगी तो उनका भी पक्ष लिखा जायेगा।
बस्ती। जनपद के सल्टौआ विकासखंड लगातार मनरेगा में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान की मिली भगत से कार्य चल रहा है। आप को बता दे की इसी तरह का एक ताजा मामला सामने आया है की ग्राम पंचायत में जहां पर एक भी मजदूर काम नहीं कर रहे हैं वहीं पर बीस से पच्चीस मजदूरों का मास्टर रोल जारी करके भुगतान किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार भले ही जनपद को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाह रही हो लेकिन जनपद के ही कुछ कर्मचारियों की ऐसी उदासीनता है की जिससे जनपद को भ्रष्टाचार मुक्त नहीं किया जा सकता हैं।इसी प्रकार सल्टौआ विकासखंड के ग्राम पंचायत भिउरा में ग्राम प्रधान के द्वारा आर सी सी रोड का निर्माण कार्य कागजों में चल रहा है ।जो की सत्ताइस मजदूर इसी सड़क पर काम कर रहे हैं। लेकिन मौक़े पर एक भी मजदूर नहीं मिले ।और गांव के लोगों से जब पूछा गया तो पता चला की विजय बहादुर के घर से अमित के घर तक आर सी सी रोड का निर्माण लगभग दस से पन्द्रह दिन पहले ही हो चुका है और ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान के मिली भगत से आज दिन बृहस्पतिवार 19 अक्टूबर को भी ग्राम पंचायत में मास्टर रोल जारी करके फर्जी मजदूर को कागजों में दिखा कर मोटी रकम की कमाई की जाती है। जो उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश को मानने के लिए भी नहीं है। तैयार ग्राम बिकास अधिकारी पल्लवी पटेल से फोन पर बात हुई तो इन्होंने कहा की ग्राम पंचायत भिउरा में आर सी सी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है और इस संडक पर मजदूरों के द्वारा काम किया जा रहा है और कभी कुछ मजदूरो का किसी कारण बस मास्टर रोल में उपस्थित नहीं हो पाती है तो उसे दो एक दिन बाद मास्टर रोल उसी काम पर जारी करके उस मजदूर का भुगतान कर दिया जाता है और इसी सल्टौआ बिकास खंड के शाहपुर में मिट्टी पटाई कार्य कागजों में चल रहा है और जमीनी हकीकत यह है। की मौके पर एक भी मजदूर काम नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में जब ग्राम विकास अधिकारी को फोन किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ और दोनों ग्राम पंचायतों के बारे में खंड विकास अधिकारी से जानकारी करने के लिए फोन किया गया तो पता चला की खंड बिकास अधिकारी का भी फोन नहीं रिसीव नहीं हुआ और तरह मुख्य बिकास अधिकारी बस्ती का भी फोन नहीं रिसीव हुआ। जब इस समाचार से संबंधित अधिकारियों से बात होगी तो उनका भी पक्ष लिखा जायेगा।
No comments:
Post a Comment