गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न इकाईयों ने मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई महायोगी अचल अचंभेनाथ, महायोगी सत्यनाथ, महायोगी संतोषनाथ ने संयुक्त रूप से गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रार्थना सभा में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी को एकता की शपथ दिलाई। प्राचार्य डॉ. डीएस अजीथा के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। महायोगी आदिनाथ व महायोगी उदयनाथ के द्वारा व्याख्यान एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अखिलेश कुमार दूबे ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को एक एकीकृत स्वरूप दिया।
महायोगी आदिनाथ व महायोगी संतोषनाथ इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर परिसर में स्वच्छता एवं पौध संरक्षण का कार्यक्रम चलाया। इसमें सभी ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए विश्वविद्यालय के प्रांगण में साफदृसफाई एवं पौधो के संरक्षण की व्यवस्था की। महायोगी संतोषनाथ इकाई द्वारा महन्त अवेद्यनाथ पैरामेडिकल कॉलेज में प्राचार्य रोहित कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पोस्टर प्रस्तुति का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में गुरु श्री गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्राचार्य डॉ मंजूनाथ एनएस, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विकास कुमार यादव, धनन्जय पाण्डेय, सुप्रिया गुप्ता, सत्यभामा एवं सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों की सहभागिता रही।
No comments:
Post a Comment