बस्ती। मण्डल प्रवास के दौरान जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने गनेशपुर हरदी और गौर में कार्यकर्ताओं से परिचयात्मक बैठक कर आगामी योजना पर कमर कसने को लेकर संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम संयोजक अमृत कुमार वर्मा ने बताया कि गोटवा, बसहवा, फुटहीया, मूडघाट, केंद्रीय विद्यालय, हसन पेट्रोल पंप, चौरवा हसन हॉस्पिटल, आर आर मेमोरियल चिल्ड्रन अकादमी, शंकर नगर चौराहा, कलकतवा चौराहा, मंझरिया, दुबौला चौराहा, हरदी ओम शिव पाण्डेय स्कूल, तेनुई मन्दिर, टिनिच, सुल्तानपुर चौराहा, करमी, जोगिया, अम्बरपुर, गौर बाजार, गौर ब्लाक सभागार, सोनौलिया, पाण्डेय ट्रेडर्स, बभनान राम लीला मैदान में बैठक व महागौरी सिद्ध पीठ दर्शन किया। साथ ही साथ जगह जगह पर कार्यकर्ताओं से भेंट किया।
इसी क्रम में गौर ब्लाक सभागार में जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जटा शंकर शुक्ल ने आवासीय लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाभी, सरसो का बीज, आयुष्मान कार्ड व जल जीवन मिशन के तहत महिलाओं को किट वितरित कर ब्लाक परिसर में पौधा रोपण भी किया।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहाँ की पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में उन उपलब्धियों को जन-जन तक ले जाने का आह्वान किया, जिनके कारण दुनिया में भारत की नई छवि बनी है, जिसे भाजपा सम्मान और गौरव बढ़ाने से जोड़कर प्रचारित कर रही है। जिलाध्यक्ष ने सांगठनिक स्तर पर प्रत्येक बूथ को मजबूत करने के लिए पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता को जिम्मेदारी लेने को कहा। नए वोटर बनाने के अभियान को कामयाब बनाने के साथ ही उन्होंने चुनाव में वोटों का बड़े अंतर से जीतने का आह्वान किया। कहा कि पार्टी को हर सीट पर पिछले चुनाव से अधिक वोट हासिल करना है।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील सिंह, प्रबल मालानी, भानु प्रकाश मिश्र, धर्मेन्द्र जायसवाल, दुष्यन्त सिंह, नागेंद्र सिंह, वरुण पाण्डेय, विजय गुप्ता, राधेश्याम कमलापुरी, रिंकू दुबे, अभिनव उपाध्याय, राम मौर्या, दिग्विजय सिंह राना, गजेंद्र मणि त्रिपाठी, नीरज प्रजापति, शिव प्रसाद सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment