<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 20, 2023

धोखाधड़ी एवं कूटरचना कर जमीन हड़पने मामले मे फरार चौथा आरोपी पकडा गया

कैम्पियरगंज। क्षेत्र के रामनगर केवटलिया गांव में स्थित जमीन को दिखाकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे जालसाजी कर 18 लाख रुपए की ठगी करने में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था।

 
कैम्पियरगंज के शिवलहिया गांव के अजय श्रीवास्तव ने रिश्तेदार राहुल श्रीवास्तव की मां प्रतिमा के नाम रामनगर केवटलिया रकबा नं. 693/1360 जमीन को बेचने का अनिल यादव से सौदेबाजी किया। अजय श्रीवास्तव फर्जी आईडी के सहारे अपने मौसी के लड़के राहुल श्रीवास्तव का पटना बिहार में आईसीआई बैंक में खाता खोलकर अनिल यादव से गूगल-पे समेत कई किस्तों में 18 लाख रुपया खाते में मंगा लिया। अनिल यादव द्वारा बार बार जमीन की रजिस्ट्री कराने की बात पर अजय श्रीवास्तव द्वारा जमीन के मालिक को व्यस्त होने की बात कहकर झांसा देता रहा। जमीन के फर्जी ढंग से बिक्री करने की जानकारी होने पर असली मालिक प्रतिमा निवासी कृष्णा नगर लखनऊ के पुत्र अमित श्रीवास्तव ने डिप्टी एसपी को मामले के बावत तहरीर दिया। जिस पर उन्होंने थानाध्यक्ष कैम्पियरगंज को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। पुलिस ने धारा 419,420, 467,468,471,120 बी का 15 सितंबर को दर्ज किया। मामले का चौथा आरोपी फरार था, पुलिस उपनिरीक्षक मधुरेश त्रिवेदी ने पुलिस टीम के साथ मिर्जा दानिश को आखिरकार गोरखपुर, देव पोखरा गली, गोरखनाथ से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया।  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages