<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 20, 2023

सामान्य कैदियों की तरह जेल में आजम खान का गुजरा पहला दिन


रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को रामपुर जेल में कैदी नंबर- 338 बनाया गया है। उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म कैदी नंबर-339 और पत्नी तजीन फात्मा कैदी नंबर-340 है। दो जन्म प्रमाण पात्र में 7 साल की सजा मिलने के बाद आजम खान और उनके परिवार का पहला दिन सामान्य कैदियों की तरह गुजरा। तीनों को जेल प्रशासन की तरफ से कंबल, कपड़े और बर्तन दिए गए और उन्होंने आम कैदियों के लिए बने खाने को ही खाया।
बता दें कि रामपुर जेल के मुलायजा बैरक में आज़म खान और अब्दुल्ला आज़म बंद हैं, जबकि पत्नी तजीन फात्मा महिला बैरक में हैं। तीनों को ही अब्दुल्ला आज़म के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में 7-7 साल की सजा हुई है। जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने बताया कि गुरुवार को आजम खान से मिलने जेल में कोई नहीं पहुंचा। दिनभर आजम और अब्दुल्ला बैरक संख्या एक में ही रहे, जबकि उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा महिला बैरक में रहीं।
जेल अधीक्षण ने बताया कि आजम खान और उनके परिवार को लेकर कोई सिक्योरिटी इनपुट नहीं मिला है। हालांकि उनकी मौजूदगी की वजह से यहां की संवेदनीशलता बढ़ने को लेकर जेल प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। जेल अधीक्षक का कहना है कि यह रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages