रुड़की। बीटी गंज रामलीला समिति आयोजकों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं इंटक जिलाध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर को माला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया।
शुक्रवार बीटी गंज में 104वें रामलीला मंचन में रामलीला की कमेटी आयोजकों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का चित्र व पटका और सच्चे मोती की माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर उदय सिंह पुंडीर ने कहा कि मुझे जो सम्मान दिया गया है मैं उसके लिए बीटी गंज रामलीला कमेटी के आयोजकों का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा की बीटी गंज रामलीला समिति द्वारा हर वर्ष बीटी गंज में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की लीला का जो मंचन किया जाता है वह बड़े ही भव्य रूप से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मंचन के लिए आयजकों की जितनी भी सराहना की जाए उतनी ही कम है।
No comments:
Post a Comment