बस्ती। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री पूर्व सांसद बापू मसूरिया दीन पासी के जयंती अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर एक दिवसीय सहभोज का आयोजन बहादुरपुर विकास खण्ड के दलित बाहुल्य गांव लोनहा में आदर्श गौतम घर पर आयोजित किया गया।
कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेद्र पाण्डेय, महादेवा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी बृजेश कुमार आर्य, जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी, अनिल कुमार भारती, अमर बहादुर शुक्ला ‘तप्पे बाबा’ आदि ने कहा कि जिस प्रकार से राहुल गांधी ने भारत जोडो के द्वारा समूचे देश को जोड़ने की पहल किया इस दिशा में सामाजिक समरसता के लिये दलितों को मुख्य धारा में लाना ही होगा। कांग्रेस इसके लिये बचनबद्ध है। सहभोज में सुरेन्द्र मिश्रा, शौकत अली ‘नन्हू’ सत्य प्रकाश सिंह, गुडडू सोनकर, संतराम गौतम, जय प्रकाश अग्रहरी, मदनलाल मद्धेशिया के साथ ही बडी संख्या में लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment