<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, October 5, 2023

आप सांसद पर कार्यवाही के विरोध में आप नेताओ ने दिया धरना


फिरोजाबाद। आप सांसद संजय सिंह पर ईडी की कार्यवाही को लेकर आप नेताओ ने धरना दिया। उन्होंने कार्यवाही की निंदा की है। इस मौके पर जिला महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि हिन्दुस्तान में जिस तरह से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर ईडी की कार्यवाही की गई वह निंदनीय है। भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी के लोगों पर ईडी के माध्यम जिस तरह की कार्यवाही कर रही है जनता देख रही है। आने वाले वक्त में 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी वह पार्टी हो गयी है जिसे सिर्फ झूठी कार्यवाही कर काम करने वाले लोंगो को इल्जाम लगाकर मुकद्दमो मे फसाकर जेल मे बन्द करने का काम कर रही हैं।
पहले भी आम आदमी पार्टी के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया व सतेन्द्र जैन को इसी तरह के इल्जाम लगाकर जेल में कर रखा हैं। जनता सब देख रही हैं और 2024 के लोक सभा चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को बाहर का रास्ता दिखायेगीं और जिस दिन इंडियन एयर लाइन्स बना हैं उसी दिन से भारतीय जनता पार्टी बौखला गयी हैं।अनाप सनाप गलत काम कर रही है जिस पर आज आम आदमी पाटी फिरोजाबाद कार्यकर्ताओं ने सुभाष तिराहे (जैन मन्दिर) पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया है।
धरना प्रदर्शन में धर्मेन्द्र शर्मा, माघवेन्द्र कुमार शर्मा, बह्मदत्त, अर्पित, धर्मेन्द्र यादव, राजेश शंखवार, अंकित दुबे, गोविन्द झा, अवनीश कोल्ही आदि साथी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages