लखनऊ। केजीएमयू कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। सोमवार को पर्यावरण सेल के संयोजन में बीते रविवार से चल रहे स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत मध्य चिकित्सा विश्वविद्यालय के मुख्य अस्पताल परिसर से लेकर क्वीन मेरी, न्यू ओपीडी परिसर सहित अन्य कई विभागों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें चिकित्सकों,अधिकारियों, कर्मचारियों तथा छात्र - छात्राओं द्वारा सामूहिक श्रमदान कर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया ।
वहीं स्वच्छता के प्रति सजगता की शपथ लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति 'स्वच्छांजलि अर्पित की गयी।इसी क्रम में चिकित्सा डेंटल,नर्सिंग व पैरामेडिकल विज्ञान के संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा "अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस" के रूप में मनाया गया। जिसे कलाम सेन्टर भवन के भूतल पर स्थित हॉल में समस्त संकाय के छात्र - छात्राओं द्वारा प्रातः 8 बजे से 10 बजे के मध्य पोस्टर,रंगोली,कविता स्लोगन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
साथ ही उपस्थित समस्त छात्र - छात्राओं को अंहिसा की शपथ भी दिलाई गयी।कार्यक्रम में प्रो सोनिया नित्यानन्द कुलपति, प्रो अमिता जैन, अधिष्ठाता, शैक्षणिक प्रो.आरएएस कुशवाहा, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. पुनीता मानिक, अधिष्ठाता, नर्सिंग प्रो.रंजीत कुमार पाटिल, अधिष्ठाता, डेण्टल भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment