<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 13, 2023

चलित-विज्ञान प्रदर्शनी में दिया विज्ञान की जानकारी, पुरस्कृत हुये छात्र


बस्ती। छात्रों और जन मानस में विज्ञान के प्रति रुचि जागृति करने के उद्देश्य से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग और किसान सेवा संस्थान बस्ती द्वारा संचालित चलित-विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन एम.एन.ए.आर.इन्टर कालेज मंझरिया गंगा, सियरा साथा सन्तकबीर नगर में हुआ। कार्यक्रम के आरम्भ में विद्यालय की प्रबन्धक श्रीमती हाजरा खातून ने कहा कि संस्था द्वारा किया गया कार्य अत्यन्त सराहनीय है। इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से आम जन मानस और छात्रों में विज्ञान का ज्ञान बढ़ेगा और हमारा देश विकास की क्षेत्र में प्रगति करेगा। इसी क्रम में सचल विज्ञान बस के समन्वयक जगतराम एवं उनके सहयोगी और विद्यालय के विज्ञान के अध्यापकविद्यासागर पासवान ने बस मे लगे उपकरण भाप का इंजन, हवा का गुब्बारा बुलेट ट्रेन, वर्षा मापी यन्त्र, आर्य भट्ट का उपग्रह, सोलर लाइट, मिसाइल आदि के सन्दर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। विज्ञान बस को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह रहा। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages