<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 18, 2023

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना धनघटा व महुली अंतर्गत किया गया भ्रमण, दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण


संत कबीर नगर। नवरात्रि पर्व, माँ दुर्गापूजा व दशहरा पर्व को सकुशल व भयमुक्त वातारवण में सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत आज पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा थाना क्षेत्र धनघटा के हैंसर बाजार व थाना महुली अंतर्गत नाथनगर में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर त्यौहार के मद्देनजर सांप्रदायिक भावना भड़काने वालों व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही हेतु सचेत किया गया। तत्पश्चात वहां पर स्थित विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया व आयोजकों से बातचीत कर समस्याओं को सुना गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए व मानक के अनुरूप दिए गये दिशा-निर्देशों के अनुसार पाण्डाल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि इस बात का विधिवत ध्यान रखा जाए कि किसी भी दशा में सार्वजनिक आवागमन बाधित न हों। उपस्थित लोगों से शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मिलजुल कर भाई चारे के साथ दुर्गापूजा एवं दशहरा त्योहार मनाने व किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई, साथ ही प्रभारी निरीक्षक धनघटा व महुली को थानाक्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक धनघटा राकेश कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक महुली अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages