<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 18, 2023

प्रमाण पत्र वितरण के साथ तीन दिवसीय गणित किट प्रशिक्षण सम्पन्न


बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में बुधवार को जनपद के प्राथमिक शिक्षकों के गणित किट का तीन दिवसीय प्रशिक्षण डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल के द्वारा प्रमाणपत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन संदर्भदाता हरेंद्र यादव, मनोज उपाध्याय, बालमुकुंद चौधरी, अमरेंद्र, डॉ अनूप सिंह, सुधीर सिंह ने स्थानीय मान एवं विस्तार, ब्लॉक्स, घड़ी, पासा के अंतर्गत पासो के प्रकार आदि के बारे विस्तृत जानकारी दिया। प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाणपत्र वितरित करते हुए डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण सही मायने में तभी सार्थक है जब गणित किट का सही प्रयोग कक्षाओं में किया जाए इसलिए हमें पूर्ण विश्वास है कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में आप सबने गणित किट के उपयोग के बारे में जो सीखा है उसे अपनी कक्षाओं तक पहुंचाकर प्रशिक्षण के उद्देश्य को पूरा करेंगे। कहा कि आप सभी शिक्षक मेहनत करके पूरे प्रदेश में सबसे पहले जनपद को निपुण बनाने का कार्य करें। प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता अलीउद्दीन ने कहा कि इस प्रशिक्षण में शिक्षक मात्र एक माध्यम है इसका प्रमुख उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को गणित किट के सही प्रयोग की जानकारी देना है।
इस अवसर पर डॉ गोविंद, डॉ ऋचा शुक्ला, अजय प्रकाश मौर्य, शशि दर्शन त्रिपाठी, मो. इमरान, कुलदीप चौधरी, रवीश कुमार मिश्र, विपिन शुक्ल, अमित मिश्र, प्रमोद ओझा, आदित्य सिंह, अरुणेंद्र सिंह, वैभव मिश्र, अवनीश ओझा, हरीजी मिश्र, राजेश पांडेय, प्रवीण कुमार ओझा, विपिन श्रीवास्तव, रत्नेश मिश्र, प्रशांत सोनी, रामेश्वर, राजन सिंह, विश्वजीत, सूर्यमणि, धर्मेंद्र, संजय, हरी सिंह, राम भवन, अफजाल, सत्य नारायण, पूजा अग्रहरि, छोटेलाल, दुर्गा प्रसाद, राघवेंद्र पाण्डेय, सचिन शुक्ल, धनंजय दूबे, दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages