<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, October 26, 2023

दो दिवसीय कजरी महोत्सव का हुआ समापन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

बस्ती। टाउन क्लब में दो दिवसीय कजरी महोत्सव के भव्य कार्यक्रम के समापन संध्या पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, उप जिलाधिकारी गुलाब चंद्र व पर्यटन अधिकारी विकास नारायण ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय तथा बाहर से आए ख्याति प्राप्त कलाकारों ने लोकगीतों से शमा बाँध दिया बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शक झूम उठे।

जनपद के विभिन्न विद्यालयों ने कजरी महोत्सव के मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बेगम खैर, पाण्डेय गर्ल्स, झिनकू लाल त्रिवेणी राम आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटेश्वर पार्क, जीआरएस इंटर कॉलेज, कंपोजिट स्कूल गांधीनगर बस्ती आदि विद्यालयों से आए बड़ी संख्या में बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया।
कारवाँ फाउण्डेशन के संस्थापक/अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव के संयोजन एवं रागिनी श्रीवास्तव के निर्देशन में एक से बढ़कर एक कजरी गीतों पर प्रस्तुति हुई। इसमें पर्णिका श्रीवास्तव की टीम में रितिका, जया, निखिल, दीपा और श्वेता ने काहे करेलू, पिया मेहंदी, कईसे खेले जइबू सावन, आई झूम झूम, हमका सावन, राधा कान्हा के बुलावे और गरबा पर प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। धनुषधारी चौबे, फैसल ने शक्ति दे माँ और हनुमान चालीसा, वर्सेटाइल बैंड हाशिम विक्की और उनकी पूरी टीम,  पवन पाण्डेय व जूही पाण्डेय ने विभिन्न विधाओं पर लोकगीत व भजन की प्रस्तुति देकर लोगों को खूब आनंदित किया।
एसडीएम सदर गुलाब चंद्र, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, नीलम सिंह, राणा दिनेश प्रताप सिंह ने मंच पर सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जीजीआईसी की शिक्षिका श्रीमती मानवी सिंह ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, प्रशासनिक अधिकारी, समाज सेवा से जुड़े लोग तथा बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम को देखने के लिए लोग उपस्थित रहे। पर्यटन अधिकारी विकास नारायण ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages