बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में गुरुवार को संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 400 शिक्षकों का विज्ञान किट प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल, बीएसए अनूप कुमार तिवारी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक विकास चन्द्र ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि विज्ञान के प्रति बच्चों में रुचि का होना जरूरी है। विज्ञान किट द्वारा रुचि बढ़ाने का कार्य शिक्षकों को करना होगा। कहा कि प्रशिक्षण में सीखी गई विधाओं का कक्षाओं में उपयोग करना आवश्यक है। बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने कहा कि शिक्षक बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि किट और अन्य उपकरणों के माध्यम से विज्ञान की वास्तविक जानकारी उपलब्ध कराते हुए बेहतर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें। सह जिला विद्यालय निरीक्षक विकास चन्द्र ने कहा कि विज्ञान किट के माध्यम से बच्चे आसानी से सीख सकते हैं। प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता अजय प्रकाश मौर्य ने कहा कि विज्ञान किट के प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों के माध्यम से बच्चे विज्ञान की अवधारणाओं को आसानी से समझ सकेंगे। विज्ञान किट का प्रशिक्षण देने वाले संदर्भदाताओं में अजय प्रकाश मौर्य, सरिता चौधरी, प्रदीप जायसवाल, श्रुति त्रिपाठी, हरेंद्र यादव, मनोज श्रीवास्तव ने क्रमशः विद्युत, ऊष्मा, माइक्रो स्कोप, चुम्बक, पोषण, स्वश्न, कोशिका, सूक्ष्मजीव आदि के वैज्ञानिक अवधारणाओं के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में सरिता चौधरी, अलीउद्दीन खान, डॉ गोविन्द प्रसाद, मो. इमरान, डॉ रविनाथ, कुलदीप चौधरी, कल्याण पाण्डेय, वंदना चौधरी, शशि दर्शन त्रिपाठी, डॉ ऋचा शुक्ला, अमन सेन, वर्षा पटेल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment