<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 18, 2023

लखनऊ में डेंगू के 36 नए मरीज, चंदरनगर में बढ़े डेंगू के मामले


लखनऊ। राजधानी में स्वास्थ्य विभाग के सर्वेक्षण में 36 डेंगू रोगी पाए गए। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा मुमताज कालेज जूतरी वाली गली, पाल तिराहा राजाजीपुरम, एडी मण्डल गेट सेक्टर-सी अलीगंज, मंत्री आवास,वैभवखण्ड गोमतीनगर, जय प्रकाश नगर चौराहा आलमबाग, ऐरा हास्पिटल के सामने, सेक्टर-16 मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन के पास, ओमेक्स सिटी गेट, औरंगाबाद के आस-पास लार्वा रोधी रसायन एवं फागिंग का कार्य के साथ लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 1720 घरों के सर्वेक्षण में 36 डेंगू मरीज पाए हुए। 
जिसमें ऐशबाग 3, अलीगंज 4, चन्दरनगर 5, सरोजनीनगर 4, इन्दिरानगर 4, चिनहट 3, माल 1, एनके रोड 3, सिल्वर जुबली 3, टूडियागंज 3, रेडक्रास 3 डेगू रोगी पाए गए। वहीं लगभग 1720 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण में 9 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी की गई।इसके अलावा नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों भवनों का निरीक्षण किया गया और लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages