लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को राष्ट्रीय अभियान के रूप में 2014 में प्रारंभ किया और जिससे राष्ट्रपिता महत्मा गांधी के स्वच्छ भारत का सपना साकार होने लगा। भारतीय रेल ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में अपना सक्रिय योगदान दे रही है और प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें भारतीय रेल एक प्रमुख भागीदार है। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान 2023 की थीम ‘कचरा मुक्त भारत‘ है।
भारतीय रेल स्वच्छ और हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने में सदैव अग्रणी रहा है। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा माननीय प्रधानमंत्री द्वारा निर्देशित ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के अवसर पर लखनऊ मण्डल के सभी स्टेशनों पर आज ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अन्तर्गत प्रातः 10 से 11 बजे तक साफ-सफाई हेतु श्रमदान किया गया।
इस विशेष अभियान में आज लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद (राज्य सभा) डा0 दिनेश शर्मा, मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) विक्रम कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव तथा मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गतिशक्ति राघवेन्द्र कुमार व अन्य शाखाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आरम्भ में सांसद (राज्य सभा) डा0 दिनेश शर्मा द्वारा रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई गयी। जिसमें रेल अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं उसके लिये प्रत्येक वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह दो
घंटे श्रमदान कर स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर सांसद महोदय ने कहा कि प्रधानमंत्री के सम्पूर्ण भारत वर्ष में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी मन, वचन, एवं कर्म से जुटे रहेंगे। स्वच्छता की जागरूकता के कारण मौसमी बीमारी का असर भी कम हो गया है। उन्होने जनमानस से अपील की देश को उन्नति के रास्ते पर ले जाने हेतु स्वच्छता को अमल मंे लाना होगा।
इसके पश््चात सांसद (राज्य सभा) डा0 दिनेश शर्मा एवं मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार व मण्डल के शाखाधिकारियों ने स्टेशन सरकुलेटिंग एरिया एवं कानकोर्स एरिया में साफ-सफाई हेतु श्रमदान किया। तत्पश्चात सांसद (राज्य सभा) डा0 दिनेश शर्मा एवं मण्डल रेल प्रबन्धक ने स्टेेशन के उद्यान वाटिका में वृक्षारोपण किया तथा स्टेशन पर यात्रियों के जागरूकता हेतु ’स्वच्छता सेल्फी प्वाइंट’ पर सेल्फी ली व स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान में भी भाग लिया।
इसी क्रम में पूर्वाेत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ की अध्यक्षा श्रीमती रूबी राय ने बन्दरिया बाग रेलवे कालोनी में महिला पदाधिकारियों के साथ साफ-सफाई हेतु श्रमदान किया। मण्डल के गोण्डा, गोरखपुर, ऐशबाग, बादशाहनगर, खलीलाबाद, बस्ती, मैलानी, सीतापुर, लखीमपुर, बढ़नी, बलरामपुर, आनन्दनगर, डालीगंज, गोमतीनगर, बहराइच, नौतनवां, मनकापुर आदि रेलवे स्टेशनों पर नामित अधिकारियों, स्टेशन अधीक्षकों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देख-रेख में स्टेशन परिसर, अनुरक्षण डिपों, रेलवे कालोनियों के पार्काे में स्वच्छता हेतु रेलवे कर्मचारियों द्वारा श्रमदान करते हुए स्वच्छता अभियान में भाग लिया गया।
इस दौरान विशेष रूप से ’मेरी सीट मेरा डिब्बा’ थीम पर रेल यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान ट्रेन के डिब्बों तथा अपनी सीट व बर्थ पर एवम आसपास स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
मण्डल में आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों तथा रेलवे परिसरों में गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान को यात्री जनों एवं आम जनमानस तक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से संदेश पहुॅंचाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में पोस्टर व बैनर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता फैलाया जा रहा है।
इस अभियान में विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं (एनजीओ) के अतिरिक्त स्काउट गाइड तथा स्कूल व कालेज के बच्चों ने भाग लिया। आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों, रेलवे परिसरों एवं रेलवे कालोनियों में विशेष सफाई अभियान सम्बन्धी रंगीन फ्ल्ैाक्स बैनर, तथा रंगीन पोस्टर भी लगाए गये है। जिससे साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान को यात्री जनों एवं आम जनमानस तक संदेश पहुॅंचाया गया।
No comments:
Post a Comment