<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 4, 2023

सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी में 11वें डीएएससीबी क्रिकेट टूर्नामेंट (टी-20) का हुआ शुभारंभ


लखनऊ। राजधानी में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ डीएएससीबी ध्वज फहराकर किया गया।बुधवार को सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी 11वें डीएएससीबी क्रिकेट टूर्नामेंट टी-20 की शुरुआत हरिहर मिश्रा आईडीएएस, आईएफए सीसी के स्वागत भाषण के साथ की गई। वहीं टूर्नामेंट की मुख्य अतिथि देविका रघुवंशी, एडिशनल सीजीडीए और उपाध्यक्ष डीएएससीबी ने डीएएससीबी ध्वज फहराकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। देविका रघुवंशी ने संबोधित करते हुए खेल टूर्नामेंट आयोजित करके लखनऊवासियों के खेल प्रेमपूर्ण स्वभाव पर प्रकाश डाला। 
उन्होंने लखनऊ कार्यालय का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि 2002 में बैडमिंटन टूर्नामेंट और इससे पहले दो बार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था। उन्होंने सिकंदराबाद में पहले क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी के बाद से हुई प्रगति और प्रगति की भी सराहना की। उन्होंने टीमों के बीच निष्पक्ष और प्रतिस्पर्धी खेल की जरूरतों और लाभों पर जोर दिया।इसी के साथ प्रतिभागी टीम 4 महिलाओं और 8 पुरुषों ने मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए मार्च पास्ट किया और उसके बाद शपथ समारोह हुआ। 
11 जीआरआरसी और एएमसी के बैंड ने संगीत ध्वनि प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं लखनऊ की दिव्या पांडे द्वारा लयबद्ध योग का प्रदर्शन किया गया और आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के 30 छात्रों द्वारा मैश अप गीत पर नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पायनियर मोंटेसरी इंटर कॉलेज छात्रों द्वारा "लहरा दो" गीत पर नृत्य कार्यक्रम। इसी क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी मेजर जनरल जेके गेरा, एमजीएएससी, मुख्यालय सीसी, मेजर जनरल सी जयचंद्रन, सीई सीसी, मेजर जनरल गौतम महाजन सीएसओ, मुख्यालय सीसी,प्रमोद कुमार, आईडीएएस, आईएफए सीएसी प्रयागराज, जयसीलन टी, आईडीएएस, सीडीए, चेन्नई, ब्रिगेडियर राकेश दत्ता कमांडेंट,एएफएमएसडी, ब्रिगेडियर एम सूरज प्रकाशम, एचक्यूसीसी, ब्रिगेडियर राजू अग्रवाल डिप्टी कमांडेंट, कमांड अस्पताल, डॉ.जयपाल सिंह आईडीएएस सहित सेना और सिविल सेवा दोनों के अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages