<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 11, 2023

उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के लिए 10 नवम्बर तक करें आवेदन

 बस्ती। उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के लिए 10 नवम्बर तक आवेदन लिए जायेंगे। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. ने दी है। उन्होंने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जनपद के ऐसे ख्यातिलब्ध महानुभावों, जिन्होंने शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत (गायन,वादन, नृत्य), ललित कलाएं, नाट्य विधायें, फिल्म व मीडिया, समाज सेवा, समाज कल्याण, युवा कल्याण, महिला कल्याण एवं दिव्यांग कल्याण तथा कृषि, उद्यान, दुग्ध विकास, गोसेवा, पशुपालन, वन एवं वन्य जीव तथा पर्यावरण संरक्षण, उद्यमिता, कौशल विकास, रोजगार सृजन, स्वावलंबन तथा अन्य क्षेत्रों शिक्षा, साहित्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी खेल आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया हो, को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा।


उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के रूप में चयनित/पुरस्कृत कलाकार/महानुभावों को 11 लाख रुपए नगद धनराशि, अंग वस्त्र एवं ताम्र वस्त्र/मोमेंटो भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा। अतः जनपद के पात्र इच्छुक महानुभाव उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्राप्त करने के लिए निदेशक, संस्कृति निदेशालय उ.प्र. के कार्यालय में आनलाइन/आफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट www.upculture.up.nic.in/higauravsamman  पर कर सकते है। उसके अलावा संबंधित उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में भी आवेदन दिया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages