<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, October 1, 2023

प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर स्थित क्रू लॉबी के निकट सामूहिक श्रमदान का किया गया आयोजन


गोरखपुर। भारतीय रेल का स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय योगदान रहा है तथा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारतीय रेल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा‘ मनाया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा के सफलता के फलस्वरूप भारतीय रेल ग्रीन रेलवे एवं पर्यावरण मित्रवत रेलवे की ओर अग्रसर है। इसी क्रम में महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण के नेतृत्व में 01 अक्टूबर, 2023 को गोरखपुर जं. स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर स्थित क्रू लॉबी के निकट 10 बजे से 01 घंटे के लिये साफ-सफाई हेतु सामूहिक श्रमदान का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को राष्ट्रीय अभियान के रूप में 2014 में प्रारम्भ किया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत का सपना साकार होने लगा।

इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक श्री डी.के. सिंह, प्रमुख मुख्य याँत्रिक इंजीनियर एम.के. अग्रवाल, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ रेल अधिकारी, रेल कर्मचारी तथा पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एण्ड गाइड एवं एन.जी.ओ. के सदस्य/सदस्याओं के साथ सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिये श्रमदान किया। इस स्वच्छता कार्यक्रम में गोरखपुर के महापौर डॉ० मंगलेश श्रीवास्तव ने श्रमदान कर स्वच्छता में अपनी भागीदारी निभाई।

इस अवसर पर महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आज हम 01 घंटा श्रमदान कर साफ-सफाई में अपना योगदान दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को अपनी आदत में सम्मिलित करें तथा सार्वजनिक स्थानों के साफ-सफाई का भी ध्यान रखें। यह श्रमदान एक दिन का नहीं है, इसे हमें अपने व्यवहार में लाना होगा, जिससे पर्यावरण स्वच्छ एवं हम स्वस्थ रहें। स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे पर विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें एन.जी.ओ. की टीम भी अपना योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता समाज के हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है इसलिये सभी को अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिय प्रतिदिन अपना योगदान देना चाहिये। श्री रमण ने कहा कि स्वच्छता के प्रति इस प्रकार के श्रमदान को अपने दिनचर्या में सम्मिलित करें, तभी देश स्वच्छ एवं स्वस्थ होगा। इसी क्रम में महाप्रबन्धक श्री रमण ने स्वच्छता जागरूकता रैली का नेतृत्व करते हुये प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर रेल यात्रियों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया तथा उनसे अपील की कि गाड़ियों एवं रेल परिसर में गंदगी न फैलायें एवं डस्टबिन का प्रयोग करें। उन्होंने यात्रियों को स्वच्छता को अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल करने के लिये जागरूक किया। 

अपर महाप्रबन्धक श्री डी.के. सिंह ने कहा कि स्वच्छता हेतु जन भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिये तथा नियमित साफ-सफाई हेतु अपना योगदान करना चाहिये।    

इसी क्रम में एन.ई. रेलवे बालिका इण्टर कॉलेज, गोरखपुर में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी बौलिया कालोनी से असुरन पुलिस चौकी होते हुये वापस विद्यालय आकर समाप्त हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक/शिक्षिकाओं, छात्राओं एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता हेतु 01 घंटे का श्रमदान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सूरज सिंह रावत ने छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। एन.ई. रेलवे हायर सेकेण्ड्री स्कूल, गोरखपुर में भी प्रभात फेरी निकाली गई तथा श्रमदान किया गया। इसके अतिरिक्त एन.ई. रेलवे सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, गोरखपुर में शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता हेतु श्रमदान किया। 

वाराणसी मण्डल पर 01 अक्टूबर, 2023 को मण्डल रेल प्रबन्धक/वाराणसी विनय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बनारस स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-8 पर 14 मिनट के चमत्कारी सफाई अभियान के अन्तर्गत बनारस-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस की सम्पूर्ण साफ-सफाई की गई। इस चमत्कारी अभियान में 16 कोच की वन्दे भारत एक्सप्रेस में 64 कर्मचारियों के माध्यम से साफ-सफाई का कार्य कराया गया। रेल यात्रियों ने इस त्वरित सफाई अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मण्डल के सभी स्टेशनों पर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया। 

लखनऊ मण्डल के लखनऊ जं. स्टेशन पर सांसद (राज्य सभा) डॉ० दिनेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मण्डल रेल प्रबन्धक/लखनऊ आदित्य कुमार, वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता कार्यक्रम में श्रमदान किया। इसके अतिरिक्त गोंडा, ऐशबाग, बादशाहनगर, खलीलाबाद, बस्ती, मैलानी, सीतापुर, लखीमपुर, बढ़नी, बलरामपुर, आनन्दनगर, डालीगंज, गोमती नगर, बहराइच, नौतनवा, मनकापुर आदि स्टेशनों पर वरिष्ठ अधिकारियों, स्टेशन अधीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों की देखरेख में स्टेशन परिसर, अनुरक्षण डिपो, रेलवे कालोनियों के पार्काें में स्वच्छता हेतु रेलवे कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया।

इज्जतनगर मण्डल पर रेलवे स्टेशनों, मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, प्रतीक्षालय कक्षों, विश्रामालय कक्षों, रेलवे कालोनियों, चिकित्सा इकाइयों, कार्यालयों, लोको शेड, ट्रेन सेट शेड एवं प्रशिक्षण केन्द्र इत्यादि स्थानों पर वरिष्ठ रेल अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया। इज्जतनगर स्टेशन पर पूर्व माननीय केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद, बरेली श्री संतोष कुमार गंगवार ने श्रमदान कर स्वच्छता हेतु लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर विधायक, बरेली कैंट संजीव अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी स्वच्छता अभियान में श्रमदान कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया। मण्डल रेल प्रबन्धक/इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने काठगोदाम स्टेशन पर श्रमदान कर स्वच्छता संदेश दिया। इसके अतिरिक्त बरेली सिटी, पीलीभीत, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, टनकपुर आदि स्टेशनों पर वरिष्ठ अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं रेल कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाया गया। 

02 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर गोरखपुर जं. स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-2 पर स्थित ए.सी. लाउन्ज के निकट 08ः50 बजे आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में महाप्रबन्धक, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी एवं रेलकर्मी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे।

इस अवसर पर महाप्रबन्धक श्री रमण ए.सी. लाउन्ज पर लगाई गई स्वच्छता प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे तथा स्वच्छता पर पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एण्ड गाइड सदस्य/सदस्याओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages