संत कबीर नगर । उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 02 से 09 अक्टूबर तक स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजित करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के अनुपालन क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी ने बताया है कि जनपद में संचालित विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित करते हुए विद्यालयों में शिक्षकों, छात्र/छात्राओं द्वारा सफाई की गयी।
स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेते हुए पंडित दया शंकर चौबे इंटर कॉलेज भोगीपुरसंत कबीर नगर के छात्र एवं छात्राएं, स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेते हुए बाबा वासुदेव दास इंटर कॉलेज अलीनगर के छात्र/छात्राएं एवं डी ए वी इण्टर कॉलेज मेंहदावल में स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज पारस नगर बेलहर संत कबीर नगर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई ।
उन्होंने बताया कि उक्त निर्देश के क्रम में आज विभिन्न विद्यालयों द्वारा चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया।
No comments:
Post a Comment