बस्ती। ‘मद्य निषेध में गांधी जी का योगदान’ और आज के भौतिक युग में गांधीवाद की प्रासंगिकता विषयक जिला स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को सावित्री विद्या बिहार इण्टरमीडिएट कालेज रामजी पुरम के सभागार में किया गया। उन्नति सेवा चेरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस निबन्ध प्रतियोगिता में जनपद के 8 विद्यालयों के 123 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ट्रस्ट के न्यासी आशुतोष नारायण मिश्र ने बताया कि प्राप्त निबन्धों का निर्णायक मण्डल द्वारा जांच के बाद विजेताओं को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन में 10 बजे से राजकीय कन्या इण्टर कालेज में संयुक्त शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र और जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार द्वारा सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में बापू पर केन्द्रित नाट्य प्रस्तुति भी किया जायेगा।
ट्रस्ट के न्यासी आशुतोष नारायण मिश्र ने बताया कि जूनियर और सीनियर वर्ग के बीच आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के साथ ही शेष सभी प्रतिभागियों को सात्वंना पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। निर्णायक मण्डल में हेमन्त द्विवेदी, किरन त्रिपाठी, अखिलेश कुमार त्रिपाठी, नरेन्द्र मिश्र, दीपक श्रीवास्तव, रेनू यादव शामिल रहे। जूनियर और सीनियर वर्ग में हुई निबन्ध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में यूनिक साइंस एकेडमी की सिया दूबे प्रथम, अदिति श्रीवास्तव द्वितीय और आकांक्षा चौधरी को तृतीय जबकि सीनियर वर्ग मे यूनिक साइंस एकेडमी की अनन्या आर्या प्रथम, शिवानी पटेल द्वितीय, उर्मिला एजूकेशन से आरती पाण्डेय, अतीक फातिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त दिया। निबन्ध प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से जगदीश प्रसाद मिश्र, सावित्री उपाध्याय, दीपमाला पाण्डेय, कुमकुम, हेमलता, सुरेन्द्र कुमार, हरि प्रसाद आदि ने योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment