<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, September 21, 2023

सीडीओ ने किसान दिवस में किसानों की समस्या को दूर करने का दिया निर्देश

 


सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम उपकृषि निदेशक द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्त को पढ़ा गया, जिसमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने किसान दिवस में उपस्थित किसानों की समस्याओं को सुना गया। जिला कृषि अधिकारी से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा लाभार्थियों के खाते में क्षतिपूर्ति की धनराशि प्रेषित कराने का निर्देश दिया गया। 

मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने किसानों की शिकायतों पर राशन की दुकानों का निरीक्षण करने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने ए0आर0एम0 रोडवेज को जनपद में बसों के संचालन का रूट चार्ट उपलब्ध कराने के साथ बसों के संचालन को और बेहतर करने का निर्देश दिया। किसानों द्वारा धान क्रय केन्द्र को न्याय पंचायत स्तर पर बनाये जाने की मांग की गई मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर छुट्टा गोवंश को गौशाला में पहुॅचाये। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने किसानों के लोन के प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करने का निर्देश दिया। किसान सम्मान निधि के पात्र लाभार्थियों की समस्याओ का निराकरण कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि किसानो को खाद की समस्या न होने पाये तथा खाद की दुकान का औचक निरीक्षण करते रहे। कोई भी दुकानदार कालाबाजारी न करने पाये। सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर किसानों की समस्याओं का निस्तारण करायें। 

मुख्य विकास अधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को संबधित अधिकारियों को प्रेषित करके उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसानो की अन्य समस्याओ को सुना गया तथा उसके निस्तारण हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। उपकृषि निदेशक अरविंद विश्वकर्मा द्वारा बैठक में आए हुए समस्त अधिकारीगण व सम्मानित कृषको को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला कृषि अधिकारी मुहम्मद मुजम्मिल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 जीवनलाल, अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड आर0के0नेहरा, अधि0 अभि0 विद्युत तथा किसान यूनियन के समस्त पदाधिकारी एवं किसान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।     


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages