बस्ती। आइस बस्ट एंटरटेनमेंट के द्वारा ग्लोबल अवार्ड नाईट का आयोजन 3 सितम्बर को लखनऊ में कराया गया था जिसमे राशी श्रीवास्तव ने महज 18 वर्ष की उम्र में इंडिया यंगेस्ट बेस्ट सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड जीता। राशी के पिता मनोज श्रीवास्तव बिजली विभाग में जे ई है और उनकी माता रमा श्रीवास्तव एक गृहणी है और जखनी बस्ती (उ० प्र०) की निवासी है। उन्होंने बताया की यहां तक का सफर कैसे तय किया, 2021 में ये एयर ब्लैक के साथ जुड़ी और विश्वास करें यह कोई आसान काम नहीं था। ऑनलाइन मेकअप सीखना काफी चुनौती पूर्ण था लेकिन यह दृढ़ थी। 2022 में आगे बढ़ते हुए इन्होंने ‘इंटरनेशनल सीनियर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट’ का खि़ताब हासिल किया और यहां तक कई और भी पुरस्कार हासिल किये जैसे होलोग्राफीक,प्रोस्थेटिक और बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द ईयर बनी। कहने की जरूरत नहीं है की इस दौरान यह एक स्किन केयर एक्सपर्ट भी बन गई। अब 2023 में इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सैकड़ो प्रतिभागियों से आगे निकलने में कामयाब रही। इस यात्रा में इन्होंने अपना जी जान लगा दिया और इसका फल इन्हें ग्लोबल अवार्ड में भारत का सबसे युवा सर्वश्रेष्ठ सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट का खिताब हासिल करके मिला। उन्होंने बताया की इस सफलता में उनके परिवार का बहुत बड़ा योगदान है और वह इन्हें एक मुकाम पर देख कर अत्यंत खुश हैं और गौरवान्वित है।
No comments:
Post a Comment