<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, September 12, 2023

पूर्व सांसदों एवं विधायकों ने भाजपा को हटाने के लिए भरी हुंकार

 - 2024 में हम भाजपा को सत्ता से करेंगे बाहर- अजय राय


लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पूर्व सांसदों एवं विधायकों एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक मेें प्रदेश के कोने-कोने से 50 से अधिक की सुख्या में आये पूर्व सांसद एवं विधायकों ने इस बात पर बल दिया कि किसी भी हालत में 2024 में और 2027 के चुनाव में देश और प्रदेश में भाजपा को हराकर इस आता-ताई सरकार को बदल देंगे। बैठक में उपस्थित सभी पूर्व सांसदों तथा विधायकों ने एक-एक कर अपने सुझावों में कांग्रेस संगठन की मजबूती पर विशेष रूप से बल दिया। बैठक में सांसदों एवं विधायकों एवं भरोसा जताया कि जब भी पार्टी का आदेश आयेगा तथा पार्टी किसी भी कार्यक्रम में वह बढ़-चढ़ कर सहयोग करेंगे और जरूरत पड़ने पर जेल जाने से भी पीछे नहीं रहेंगे। बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र सुनील शास्त्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीमती सत्या बहन, 95 वर्ष के पूर्व विधायक चन्द्रभाल मणि तिवारी ने विशेष रूप से ध्यान खीचा, बैठक का संचालन पूर्व विधायक हरीश बाजपेई ने किया।

बैठक में उपस्थित सभी पूर्व सांसदों एवं विधायकों का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि मैं आप सभी के अनुभवों एवं आशीर्वाद का आकांक्षी हूं और उससे प्राप्त ऊजा से निश्चित रूप से प्रदेश संगठन को नई ऊर्जा प्राप्त होगी। आप सभी ने जो सुझाव प्रस्तुत किये हैं उन पर गंभीरता से अमल किया जायेगा। हम आपको प्रत्येक लिये जाने वाले निर्णयों की जानकारी आवश्यक रूप से प्रदान करायेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में डंके की चोट पर भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त देकर उसे सत्ता से बाहर कर देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएंगे, तथा 2027 के चुनाव में प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी का ही होगा। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आपके द्वारा दिये गये सुझावों का सम्मान करते हुए निर्णय लिये जायेंगे। हम दिलों को जीत कर काम करना चाहते हैं।

बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद सुनील शास्त्री, सत्या बहन, ज़फर अली नकवी, प्रदीप आदित्य जैन, कमल किशोर कमाण्डो, मोहम्मद मुकीम, चन्द्रभाल मणि तिवारी, सैईदूज्ज जम़ा, बाल किशन चौहान, पूर्व विधायक सुधीर राय, लुईस खुर्शीद, श्याम किशोर शुक्ला, चौधरी रवीन्द्र प्रताप, अफरोज अली खान, सतीश शर्मा, हाजी इकराम कुरैशी, सोहित अख्तर अंसारी, फूल कुंवर सिंह, मोहम्मद नसीम, सतीश अजमानी, धीरेन्द्र सिंह धीरू, सुरेन्द्र सिंह सरसेला, अखिलेश प्रताप सिंह, अमरेश चन्द्र पाण्डेय, राजकुमार रावत, हाफिज मोहम्मद उमर, गणेश दीक्षित, नेक चन्द्र पाण्डेय, जगजीत नारायण शर्मा, अम्बिका सिंह, भूधर नारायण मिश्रा, डॉ0 मसूद अहमद, अनूप पाण्डेय, संजीव दरियाबादी, योगेश मिश्रा, शंभूनाथ सिंह, अमर सिंह परमार, अमिताभ अनिल दुबे, मुईद अहमद, राम गोपाल मिश्रा, राम शिरोमणि भाई, हरेन्द्र अग्रवाल, भगवती प्रसाद चौधरी, माधव प्रसाद, राम जियावन, इन्दल रावत, राकेश राठौर, श्याम लाल रावत आदि ने अपने सुझाव प्रस्तुत किये।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages