बस्ती। 11 सितंबर को रौता पुलिस चौकी के पास स्थित अधिवक्ता सुरेंद्र मोहन वर्मा के मकान में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना में अधिवक्ता सुरेन्द्र मोहन वर्मा की दिव्यांग पत्नी नूतन वर्मा को बंधक बनाकर लूटरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूट की घटना में बाधक बन रही अधिवक्ता की धर्मपत्नी को लूटरों ने घायल कर बाथरूम में बंद कर दिया था। इस वारदात के दो आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। घटना को अंजाम देने वाले कोई और नहीं अधिवक्ता का पूर्व में ड्राइवर रहा व्यक्ति था जिसने अपने साथी के साथ अंजाम दिया था। घटना में शामिल दोनो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
लूट की घटना में घायल अधिवक्ता सुरेंद्र मोहन वर्मा की पत्नी नूतन वर्मा का इलाज जिला चिकित्सालय फिर स्थानीय प्राइवेट हास्पिटल में चल रहा था। हालत में ज्यादा सुधार न होने पर उनका इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा था जहॉ उनका सोमवार को निधन हो गया।
No comments:
Post a Comment