<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, September 26, 2023

नेता जी वादा करके नही पुरा किये आस जनता उदास


कुशीनगर। जनपद के पडरौना विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड  विशुनपुरा जो पश्चिमी चंपारण जनपद के बगहा सीमा पर स्थित है इस क्षेत्र में मुख्य रूप से खेती किसानी पर लोग निर्भर रहते हैं यदि विकास की बात करेंगे तो विकास के नाम पर या कहिये इलाका बेहद पिछड़ा हुआ होने का धब्बा लगा हुआ हैं। 
आज आलम यह है कि शहरी क्षेत्र के लोग बेहद पिछड़े और उपेक्षित नजरिया से पिछड़े क्षेत्र को देखते हैं तो कैसे यहां सोचा जाएगा कि विकसित क्षेत्र है यदि विकसित क्षेत्र होता तो आज ग्रामीण जनता के साथ बेईमानी नही होती। यूपी बिहार के दो पाटों के बीच में फंसकर जनता विकास की बाट जोह रही है वह था जटहां  से बगहा गंडक नदी पर पुल निर्माण दोनों की बीच की दूरी मात्र 8 किलोमीटर है पुल बनने पर दो राज्य आपस में जुड़ जाएंगे इससे कहा जाए तो यूपी बिहार के बेटी रोटी का संबंध मजबूत होगा ही रोजी रोजगार व्यापार के दरवाजे खुल जाएंगे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा तो वैसे ही इलाका संप्रभुता संपन्न हो जाएगा और सम्मान भी इलाके का ऊंचा हो जाएगा। 
उपरोक्त सोच सपना लिए विशुनपुरा विकासखंड के 80 ग्राम सभा की जनता ने सांसद विजय कुमार दुबे से चुनाव जीतने पर वादा कराया था कि सांसद जी चुनाव जीतेंगे तो सांसद जी जटहां बगहा गंडक नदी पर पूल बनवाएंगे जिस पर उन्होंने भरपूर वादा और विश्वास दिलाया था इसे दुर्भाग्य कहे या इलाके की कमी और कमजोरी विश्वास पर बट्टा लग गया, सांसद जी को लोकसभा में 5 साल बीतने वाले हैं एक बार भी मौका नहीं मिला कि अपनी वादे को सदन की पटल पर विकास की संदेश  रख सके, सांसद जी का अब कहना है कि देश में बहुत ज्यादा विकास हुआ है सरकार आप बनाते रहे तो आने वाले वक्त में जटहां बगहा पूल भी बनेगा, इस दौरान सदर विधायक मनीष जायसवाल भी उनकी बातों को सुने, वक्त था एक सड़क लोकार्पण कार्यक्रम में आए सांसद जी को जटहां बाजार के डॉक्टर दयानंद गुप्ता और वृंदा रौनियार द्वारा वह पुराने दिन को याद करते हुए हाथ जोड़कर अपील कर रहे थे कि सांसद जी जटहां बगहा पूल वादा करने के बाद भी नहीं बना. .? अपनी मांग को सदर विधायक को भी कहना चाहे लेकिन विधायक जी ने समयभाव दिखाते हुई पीछे कुर्सी धारण करने का इशारा दिखा दिया गया। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages