<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, September 11, 2023

डीएम की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन सम्बंधित समीक्षा बैठक हुई आयोजित


संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जनपद में जल जीवन मिशन-हर घर जल के तहत कराये जा रहें कार्याे व संचालित प्रोजेक्ट की समीक्षा एवं कार्यदायी संस्थाओं व एजेन्सियों द्वारा किये जा रहें कार्याे में प्रगति एवं गुणवत्ता से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम से जनपद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहें निर्माण कार्याे सहित निर्माण कार्याे में प्रगति सहित पेयजल परियोजनाओं को संचालित किये जाने में लगाये गये कार्यदायी संस्थाओं एंव एजेन्सियों द्वारा किये जा रहें कार्याे, प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकार प्राप्त करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
अधिशाषी अभियन्ता जल निगम द्वारा बताया गया कि जनपद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत फेज-2 एवं फेज-5 को सम्मिलित करते हुए चयनित फर्माे द्वारा कुल 1256 राजस्व ग्रामों को पेय जल से आच्छादित करने का चयन किय गया है। जिसके सापेक्ष फर्माे द्वारा 1256 राजस्व ग्रामों में भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है तथा उपलब्ध भूमि के सापेक्ष 461 नल प्राक्कलन एस0एल0एस0एस0सी से स्वीकृत हो चुके है। जिसमें 1256 राजस्व ग्राम आच्छादित होगे। जिसके अन्तर्गत 396 नल ट्यूबेल पर बोरिंग का कार्य पूर्ण एवं 5191 किमी0 पाईप लाइन के सापेक्ष 2058 किमी0 पूर्ण कर लिया गया है। अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि 135 नगपम्प हाउस पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है जिसके सापेक्ष 61 नगपम्प हाउस को पूर्ण कर लिया गया है तथा 275 सिरोपरि जलासय पर कार्य प्रारम्भ करते हुए 219222 नग गृह जल संयोजन के सापेक्ष 33427 नग गृह जल संयोजन पूर्ण कर लिया गया है।
बताया गया कि जल जीवन मिशन-2 के तहत कार्यदायी फर्म मेघा इजिनियरिंग हैदरावाद द्वारा 171 योजनाओं के सापेक्ष मात्र 53 पर पम्प हाउस का कार्य पूर्ण है तथा 76 पर कार्य अनारम्भ है इसी प्रकार अभी तक किसी योजना पर ओवर हेड टैंक कार्य पूर्ण नही है। जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मैन पावर बढा कर कार्य कराने एवं अन्य सभी कम्पोनेन्ट पर कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। दूसरी कार्यदायी फर्म जैक्शन विश्वराज, नई दिल्ली द्वारा अभी तक मात्र 20 योजनाओं पर पम्प हाउस का कार्य प्रारम्भ किया तथा 04 योजनाओं पर जलापूर्ति प्रारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित विभाग एवं कार्यदायी संस्था निर्धारित गुणवत्ता एवं प्रगति के मानक के अनुसार कार्य करें। इसमें शिथिलता कदापि नही होनी चाहिए। एनजीओ द्वारा कराये गये कार्याे का बुकलेट प्रस्तुत किया जाए, जिससे कार्याे का सत्यापन कराया जा सकें। थर्ड पार्टी एजेन्सी के प्रत्येक अभियन्ता प्रतिदिन कार्य स्थल का भ्रमण कर गुणवत्ता एवं प्रगति कार्य को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी डीसी, डीपीएमयू को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में विशेष प्रयास कर लम्बित भूमि विवाद कर निस्तारित कराये तथा बन विभाग को निर्देश दिया गया कि पेड़ काटने हेतु लम्बित प्रकरणों को एक सप्ताह में पूर्ण कराया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने उक्त कार्याे के सापेक्ष प्रगति एवं गुणवक्ता की समीक्षा करते हुए अवशेष पेयजल परियोजनाओं व निर्माण कार्याे को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों सहित कार्यदायी संस्थाओं को दिये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम संजय कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण मिश्र, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी पी0के0 यादव, क्षेत्रीय वनाधिकारी खलीलाबाद रणविजय सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages