गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा प्रदान करना एवं अपराध पर रोक लगाने के उद्ेश्य से रेलवे स्टेशनों, प्रतीक्षालयों, आरक्षण केन्द्रों, पैदल उपरिगामी पुलों एवं प्रवेश/निकास तथा मुख्य द्वार आदि स्थानों पर 847 सी.सी.टी.वी. कैमरा से निगरानी की जा रही है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वाेत्तर रेलवे के 36 स्टेशनों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है जिसमें लखनऊ मंडल के गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, मनकापुर, बादशाहनगर, सीतापुर, लखनऊ सिटी, लखनऊ जं0 एंव वाराणसी मंडल के देवरिया सदर, सीवान, छपरा, मऊ, बेल्थरा रोड, आजमगढ, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी सिटी, प्रयागराज रामबाग एवं बनारस तथा इज्जतनगर मंडल के रूद्रपुर सिटी, काठगोदाम स्टेशनों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया गया है तथा शेष स्टेशनों पर लगाने का कार्य प्रगति पर है।
श्री सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा में सुधार एवं महिला अपराध पर रोकथाम के लिये कैमरों की वीडियो फीड स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल, चौकियों एवं मुख्यालय स्तर पर एक केंद्रीकृत सी.सी.टी.वी. नियंत्रण कक्ष में प्रदर्शित किया जा रहा है। रेलवे परिसरों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कैमरा की वीडियो फीड की निगरानी 3 स्तरों पर की जा रही है। कैमरा, सर्वर, यूपीएस और स्विचों की निगरानी के लिये नेटवर्क प्रबंधन प्रणाली (एन.एम.एस.) भी उपलब्ध है।
स्टेशन परिसर में अधिकतम स्थानों पर निगरानी रखने हेतु चार तरह के कैमरे जैसे डॉम टाइप, बुलेट टाइप, पैन टिल्ट जूम एवं अल्ट्रा एच. टी टाईप के स्थापित किये जा रहे है। सी.सी.टी.वी कैमरों से प्राप्त होने वाली वीडियो फीड की रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखी जाती है, ताकि रेलवे परिसरों की सुरक्षा और संरक्षा सनिश्चित हो सके।
No comments:
Post a Comment