<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, September 2, 2023

आर्य समाज ने यज्ञ से आत्मोन्नति एवं भाईचारे का दिया संदेश


बस्ती। आर्य समाज नई बाजार बस्ती द्वारा आयोजित वेद प्रचार सप्ताह के अंतर्गत उमा पब्लिक स्कूल हरदिया बस्ती में वैदिक यज्ञ के माध्यम से विद्यार्थियों को आत्मोन्नति और आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया। इस अवसर पर पंडित राम मगन ने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक योग विद्या की चर्चा करते हुए मस्तिष्क को तनाव मुक्त रखकर अध्ययन करने प्रेरणा दी। ’संडे हो मंडे कभी न खाना अंडे’ गीत प्रस्तुत कर शाकाहार का संदेश दिया। इससे पूर्व आचार्य बृजेश जी ने यज्ञ कराते हुए उसकी वैज्ञानिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अपनी पात्रता बढ़ाने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए क्योंकि मस्तिष्क की पात्रता जितनी अधिक होती है उतना ही हम अपने गुरुजनों से ज्ञान विज्ञान प्राप्त कर पाते हैं। इसलिए पात्रता बढ़ाने के लिए हमें विनम्रता पूर्वक अपने गुरुजनों एवं बड़ों के प्रति अभिवादनशील होना चाहिए। कहा कि ऋग्वेद में कहा गया है कि हमें सूर्य और चन्द्रमा के समान कल्याणकारी मार्ग पर चलना चाहिए। सूर्य से हम समयनिष्ठता सीख सकते हैं। सूर्य को संसार की आत्मा कहते हैं अर्थात हमें अपने कार्यों से संसार का कल्याण करने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन गरुण ध्वज पाण्डेय ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार पाण्डेय ने माना कि विद्यालय में शिक्षणेतर गतिविधियों से विद्यार्थियों का मनोमस्तिष्क ऊर्जावान हो जाता है जिससे उनमें तीव्र जिज्ञासा उत्पन्न होती है। ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाजार बस्ती ने बताया कि 7 सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें योगेश्वर श्रीकृष्ण के वास्तविक जीवन चरित्र का वर्णन किया जाएगा। कार्यक्रम में सत्य प्रकाश चतुर्वेदी, अनिरुद्ध कुमार, अमरेंद्र कुमार, गुलाब उपाध्याय, ज्योत्सना श्रीवास्तव, अवधनाथ, अरुण पाण्डेय, तनु पाण्डेय, अंशुमाला पांडेय, दीपमाला पाण्डेय, पुष्पा चौधरी, सरिता मिश्रा, किशन, दौलत राम राजेश, बिन्दु देवी, अर्चना आर्य, रजनी आर्य, कंचनलता, अलख निरंजन आर्य आनंद स्वरूप आर्य, राम जी, ब्रह्मनन्द पाण्डेय, चंद्रप्रकाश चौधरी, संतोष कुमार पाण्डेय, मोतीलाल,राधेश्याम, गणेश कुमार, उपेंद्र कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages