- शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत शिक्षकों को किया गया सम्मानित
बस्ती। हरैया विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में मंगलवार को शिक्षक दिवस कार्यक्रम में क्षेत्र के चार सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत शिक्षक रामधीरज मिश्र, शिवराम सिंह, शिव प्रसाद मिश्र, अवधेश कुमार सिंह के द्वारा मां सरस्वती और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया।
सेवानिवृत शिक्षकों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक के बदौलत ही सभ्य समाज का निर्माण होता है देश के भविष्य का निर्माण शिक्षकों के हाथों में ही है। आज की शिक्षा व्यवस्था काफी बदल चुकी है सरकारी स्कूलों में बड़ा बदलाव हुआ है। सरकारी स्कूल सुविधाओं से परिपूर्ण हैं। सरकार भी हर तबके के बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। सरकार की इस कार्य प्रणाली से शिक्षकों का मनोबल बढ़ा है और वह बेहतर करने के लिए तत्पर हैं।
प्राथमिक शिक्षक संघ हरैया के अध्यक्ष और विद्यालय के प्रधानाध्यापक सन्तोष कुमार शुक्ल ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। सेवाकाल में रहते हुए वह बच्चों को शिक्षा देते हैं। वहीं सेवानिवृत्ति बाद अपने अनुभवों के आधार पर समाज को नई दिशा देने का काम करते हैं। शिक्षक नेता रवीश कुमार मिश्र और विवेक कान्त पाण्डेय ने कहा कि बच्चे जहां राष्ट्र की धरोहर हैं, वहीं शिक्षक राष्ट्र के प्रहरी। सेवानिवृत्त गुरुजनोें ने एक शिल्पकार की भांति बच्चों को गढ़कर देश के योग्य नागरिक बनाने का काम आजीवन किया है। प्रधानाध्यापक की अगुवाई में शिक्षकों द्वारा अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सेवानिवृत शिक्षकों के साथ ही शिक्षक रवीश कुमार मिश्र और विवेक कान्त पाण्डेय को भी सम्मानित किया गया। सेवानिवृत शिक्षकों, अतिथियों और विद्यालय के बच्चों ने केक काटकर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस मनाया।
कार्यक्रम में अंकुर मिश्र, गोविंद प्रताप सिंह, तिलकराम, चन्दा देवी, माया देवी, रजनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment