लखनऊ। तीन दशक पहले राजधानी के उत्तरी सिरे पर ग्रामीण क्षेत्र में खुले पहले सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल सेवा अस्पताल के 30वें स्थापना वर्ष समारोह में लखनऊ के नामचीन चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। सीतापुर रोड पर सेवा अस्पताल परिसर स्थित सुशीला बोरा प्रेक्षागृह में सेवा के तीन दशक वृत्त चित्र का प्रदर्शन हुआ।
वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपने विचार भी साझा किये। सेवा अस्पताल के निदेशक वत्सल बोरा ने कहा कि सेवा पथ पर अग्रसर सेवा अस्पताल ने सेवा सर्वोपरि के सिद्धान्त को अपनाया है जो चिकित्सा जगत की सीमाओं से आगे जाकर मानवता की भलाई के लिए निरन्तर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम पिछले तीस वर्ष के अनुभवों को समेटकर आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सजग हैं। राजधानी की उत्तरी सीट से विधायक एवं सेवा अस्पताल के संस्थापक प्रबन्ध निदेशक डा. नीरज बोरा ने कहा कि पूज्य पिता श्री डी.पी.बोरा की मंशा के अनुरुप ग्रामीण क्षेत्र में यह अस्पताल खोला गया था जो आज मील का पत्थर बन चुका है।
तीस वर्ष की यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि लखनऊ में अत्याधुनिक तकनीकि को हम लोगों ने अपनाया और लेप्रोस्कोपी, दूरबीन विधि से उपचार, डायलिसिस आदि की सुविधाओं के साथ चिकित्सा जगत में ख्याति अर्जित की। कार्यक्रम में सेवा अस्पताल की निदेशक बिन्दू बोरा, कनुप्रिया व सन्देश जाजू, नेत्र सर्जन डा. शिवांगी बोरा, मुकुन्द अग्रवाल, सुधांशु मिश्रा सहित अस्पताल प्रबन्धन से जुड़े लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment