वाराणसी। वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिनों तक चले काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होकर प्रतिभागियों एवं विजेताओं की प्रस्तुतियों के दर्शक भी बने।
इस दौरान खास सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सांसद सुर भारतीय के नाम से आयोजित कार्यक्रम में 124 कलाकारों ने भाग लिया। इसमें 81 मातृशक्ति और 43 पुरुष सदस्यों ने परफॉर्म किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री और काशी के जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे। इस विशेष कार्यक्रम में दिव्यांगजनों की ओर से खास प्रस्तुति दी गई। दिव्यांगजनों ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने होली खेलत है नंदलाल गीत के जरिए अपनी प्रस्तुति दी।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिला सशक्तीकरण नाटक का मंचन किया गया। इसके अलावा अन्य कलाकारों ने अलग-अलग प्रस्तुतियां दी, जिसमें वाद्य वृन्द, कजरी, जनजातीय नृत्य, कथक नृत्य, भारत नाट्यम, कथकली आदि शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment