<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, September 24, 2023

सर्वेश, सचिन व गौरव बने बाला जी एकडमी के आइकॉन


- देश के भविष्य है ये विद्यार्थी : शरत चन्द त्रिपाठी
- गजब का उत्साह है बच्चो में : अविनाश श्रीवास्तव
गोरखपुर। आज बालाजी अकैडमी द्वारा एकेडमीक एक्सीलेंस अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बीसीए तृतीय वर्ष के 50 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, सभी विद्यार्थियों ने तकनीक का प्रयोग करते हुए अपने- अपने प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखाए गए। जिसमें सभी विद्यार्थियों की बेहतरीन प्रस्तुति रही। उत्कृष्ट प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन सर्वेश पाल, गौरव श्रीवास्तव, सचिन पासवान का रहा। इसी आधार पर प्रथम एक्सीलेंस अवार्ड सर्वेश पाल, द्वितीय गौरव श्रीवास्तव एवं तृतीय सचिन पासवान को दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के डायरेक्टर शरत चन्द त्रिपाठी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए आयोजन समिति के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्धारा किया गया जिसमे संस्था के सभी शिक्षक मनीष कुमार मिश्रा, ओमनाथ, जितेंद्र, निषाद, व्यासमुनि, अनूप, शालिनी, जूही, आफताब, विशाल, अभिमन्यु, कृत्ति सिंह, सिमरन, प्रतीक, अंजलि, शुभम, सरिता, बिंद्रेश , रेशमा, विकाश शाही सहित सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages