लखनऊ। परिवहन विभाग में एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर प्रशासन पद पर तैनात वरिष्ठ पीसीएस अफसर नरेंद्र सिंह अब प्रोन्नत होते हुए आईएएस कॉडर के अधिकारी बन गये हैं। बीती रात भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय द्वारा यूपी के जिन 17 पीसीएस अफसरों की आईएएस पद पर प्रोन्नति का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, उनमें श्री सिंह का नाम भी शामिल है।
बता दें कि मूल रूप से आजमगढ़ जनपद निवासी नरेंद्र सिंह बतौर पीसीएस अफसर तकरीबन दो दर्जन जनपदों में प्रशासनिक पदों पर कार्य कर चुके हैं और उनके पास प्रशासनिक कार्यों का एक लम्बा अनुभव भी है। इससे पूर्व उन्हीं के पास यूपी रोडवेज के मुख्य प्रधान प्रबंधक प्रशासन का अतिरिक्त कार्यभार था, जोकि अभी कुछ ही समय पूर्व हटाया गया।
No comments:
Post a Comment