<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, September 24, 2023

प्रेमशंकर द्विवेदी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बस्ती। वरिष्ठ कांग्रेसी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एडवोकेट प्रेमशंकर द्विवेदी का शनिवार को उनके आवास विकास कालोनी स्थित आवास पर हार्टअटैक के कारण निधन हो गया। वे 64 वर्ष के थे। आज पार्टी दफ्तर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जिसमे प्रेमशंकर द्विवेदी के लम्बे राजनैतिक जीवन को याद किया गया। कांग्रेसजनों ने उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

पूर्व विधायक अंबिका सिंह ने प्रेमशंकर द्विवेदी के असमय चले जाने को कांग्रेस पार्टी की अपूर्णनीय क्षति बताया। कहा बस्ती कांग्रेस के इतिहास में प्रेमशंकर द्विवेदी की जगह कोई दूसरा नही ले कसता। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने कहा प्रेमशंकर आजीवन कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही रहे। उनकी निष्ठा, समर्पण, वाकपटुता, हाजिर जवाबी कांग्रेसजनों के लिये सब है। डा. आरजी सिंह एवं एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा ने कहा प्रेमशंकर जी के चले जाने से कांग्रेस पार्टी में जो स्थान रिक्त हुआ है उसे भरा नही जा सकता। वे खाटी कांग्रेसी थे, पार्टी को मजबूत करने के लिये जो जितना योगदान दे पाये उसका ओर से उतनी ही अच्छी श्रद्धांजलि होगी।
पार्टी प्रवक्ता मो. रफीक खां ने प्रेमशंकर द्विवेदी के साथ की स्मृतियां हमेशा उनकी याद दिलाती रहेंगी। उनका निधन कांग्रेस पर बज्रपात है। वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेन्द्र मिश्रा एवं नर्वदेश्वर शुक्ला ने कहा प्रेमशंकर द्विवेदी के पास कांग्रेस का कोई विकल्प नही था। वे एक शब्द पार्टी के खिलाफ सुनना नही चाहते थे। अशोक श्रीवास्तव ने कहा प्रेमशंकर द्विवेदी कांग्रेस का मजबूती से पक्ष रखते थे और राजनीतिक विषयों पर समझ रखते थे। विश्वनाथ चौधरी, गिरजेश पाल, आनंद राजपाल, प्रमोद द्विवेदी, भूमिधर गुप्ता, डा. शीला शर्मा, नीलम विश्वकर्मा, पिण्टू मिश्रा, सूर्यमणि पाण्डेय, अनिल भारत, तप्पे बाबा,
सबीहा खातून, गुड्डू सोनकर, शौकत अली नन्हू, अलीम अख्तर, राकेश पाण्डेय, पवन तिवारी, आलोक तिवारी, बालमुकुन्द मिश्रा, नीलम विश्वकर्मा, देवी प्रसाद पाण्डेय, डा. वाहिद अली सिद्धीकी, मो. अशरफ अली, शिवाकांत तिवारी, दिलशाद अफसर, बटुकनाथ शुक्ल, शकुन्तला देवी, विनोदरानी आहूजा, सलाहुद्दी बित्तन, रामानंद पाण्डेय, मनोज यादव, इजहार अहमद, जेपी अग्रहरि, रविप्रकाश मिश्रा, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, मसूद अहमद, रविन्द्र कुमार सिंह, अतीउल्लाह सिद्धीकी, परवेज अहमद, आशुतोष पाण्डेय, रंणंजय सिंह, रितुराज पाल, हरिश्चन्द्र शुक्ल, राधिका देवी, रंजना सिंह, अब्दुल समर, अभिषेक सिंह, जगदीश शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। सभी ने प्रेमशंकर द्विवेदी के चित्र पर पुष्पार्चन किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages