<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, September 1, 2023

शिक्षकों, कर्मचारियों के समक्ष करो या मरो जैसे हालात - उदयशंकर शुक्ल

 बस्ती। शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में नगर क्षेत्र कम्पोजिट विद्यालय कटेश्वर पार्क में पेंशन बहाली संयुक्त मंच ‘एन.जे.सी.ए. राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर बैठक कर संघर्ष की रणनीति तय की गई। बैठक में संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि आगामी 21 सितम्बर को पुरानी पेंशन बहाल किये जाने के एक सूत्रीय मांग को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देकर एन.पी.एस. का पुतला फूंकने के साथ ही ज्ञापन भेजा जायेगा। कहा कि शिक्षकों, कर्मचारियों के समक्ष करो या मरो जैसे हालात है। पुरानी पेेंशन बहाल हो इसके लिये हर स्तर पर संघर्ष की धार को मिलकर तेज करना होगा।


संघ के नगर क्षेत्र ब्लाक अध्यक्ष आनन्द सिंह, मंत्री महमूद आलम सन्तोष श्रीवास्तव  आदि ने कहा कि शिक्षक और कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन जीवन का आधार है। कई राज्य सरकारोें ने इसे लागू भी कर दिया है किन्तु केन्द्र की सरकार इस दिशा में गंभीर नही है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक  पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी रहेगा। पेंशन शिक्षकों, कर्मचारियोें का अधिकार है, इसे लेकर रहेंगे। कहा कि पुरानी पेंशन लागू करना ही होगा।

यह जानकारी देते हुये संघ के जिला प्रवक्ता सूर्यप्रकाश शुक्ल ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर आयोजित बैठक में मुख्य रूप से राजू उपाध्याय, सरिता त्रिपाठी, किरन ओझा, रश्मि श्रीवास्तव, सोनल श्रीवास्तव, चिन्तामणि, माधवी शुक्ला, शरद चन्द त्रिपाठी के साथ ही  अनेक शिक्षक और संघ पदाधिकारी शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages