<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, September 20, 2023

हरैया का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है - अजय सिंह


 बस्ती। विधायक अजय सिंह ने बुधवार को हरैया विधानसभा क्षेत्र में 271.16 लाख की लागत से बनी 17.5 किमी. लम्बी चार सड़क का लोकार्पण किया।

 विधायक अजय सिंह ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है। भाजपा सरकार में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ ही जनता की सुरक्षा और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में बड़े पैमाने पर काम हुआ है। कहा कि आने वाले समय में कोई गांव ऐसा नही रहेगा जहां आवागमन की सुविधा बेहतर न हो। सड़क ही नही हर स्तर पर विकास की गति निरन्तर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि कसियापुर बसंतपुर नाऊपुरवा लेपित मार्ग से प्राथमिक पाठशाला देवखर तक 79.54 लाख की लागत से 1 किमी. सम्पर्क मार्ग का निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग से महेवा होते हुए पिकौरा से मटिहिनिया मार्ग तक 84.16 लाख की लागत से 5 किमी. सड़क का विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य, संसारीपुर मुर्दहवा घाट से शिव पूजन उपाध्याय के घर तक 53.22 लाख की लागत से 8 किमी. सड़क का विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य, विशेषरगंज मार्ग से बेलाड़े शुक्ल खटिक पुरवा जुलाहा पुरवा छोटका पुरवा हरिजन बस्ती मार्ग का 54.24 लाख की लागत से 3.5 किमी. सड़क का विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य सहित कुल चार सड़कों का निर्माण कार्य कराया गया है। निर्माण पूर्ण होने पर सभी 4 सड़कों का उद्घाटन हुआ है।

इस अवसर पर अर्जुन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, उमेश सिंह, बलवंत सिंह, अजय सिंह, राम ललित पाण्डेय, विवेक कान्त पाण्डेय , रंजन सिंह, भरत सिंह, मुन्ना सिंह ,जग्गू सिंह , गुलशन राजभर, लवकुश चौधरी, प्रिन्स शुक्ला रामपाल यादव, रामू , लल्लू सिंह, कमलेश पासवान, शिवा सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages