<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, September 30, 2023

एचआईवी से बचाव के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिया संदेश


बस्ती। एचआईवी, एड्स और यौन जनित बीमारियोें से बचाव के लिये अब सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी  लखनऊ के सहयोग से उम्मीद संस्था द्वारा क्षय रोग अस्पताल के एएनएम सेण्टर में उच्च जोखिम समूह द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गायन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि  अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० फखरेयार ने कहा कि टीबी का संक्रमण, टीबी रोगी के खांसने और छीकने के कारण हवा के  माध्यम से दुसरे व्यक्ति को फैलता है , जबकि एचआईवी यौन संक्रमित रोग है, जो कि एड्स का कारण बनता है । सजगता से ही बचाव संभव है।
कार्यक्रम प्रबंधक प्रशान्त श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह परियोजना के अन्तर्गत उच्च जोखिम समुदाय के लोगो को एचआईवी के प्रति जागरूक किया जा रहा है, खेल व संगीत कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें सन्देश दिया जा रहा है कि एचआईवी के संक्रमण से खुद बचाव कर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है । सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओें को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढाया गया।
कार्यक्रम में ए.सी.एम.ओ. सी.एल. कन्नौजिया, ए०के०वर्मा, डॉ०पी०एस० पटेल, जिला चिकित्सालय से एस. टी.आई. नोडल डा० राम अनुग्रह , ओ०एस०टी० एम. ओ. डा. ओ.पी.डी. त्रिवेदी, दिशा यूनिट से सुभाष यदुवंशी,  अखिलेश सिंह, टीबी चिकित्सालय के डीपीसी , पी.पी.टी. सी. टी.,  एस. टी.आई. काउंसलर व एल०टी० जिला चिकित्सालय ,  जिला महिला चिकित्सालय , मेडिकल कॉलेज से श्वेता, श्रद्धा,  ए.आर.टी., भूतपूर्व पी.पी.पी. डा. संजय, किन्नर समुदाय से कशिश , शालू   व सम्बन्धित समुदाय के सदस्य ,विहान से काउन्सलर, एल.डबल्यू.एस से दया, उम्मीद संस्था से  प्रिया पाण्डेय, रोहित गुप्ता, अलका मिश्रा, शिवांगी, दीपक, विनोद, बृजेश, सोमेश्वर, रेशमा, सरोजा, बब्लू, इमरान, सुधीर, बंशी, संस्कार और एचआरजी एवं अन्य पदाधिकारी,  कर्मचारी कम्यूनिटी इवेंट कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages