<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, September 2, 2023

सपा की बैठक में बूथ स्तर के तैयारियों की हुई समीक्षा


बस्ती। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये बूथ और सेक्टर के कमेटियों को मजबूत बनाने, जन समस्याओं के समाधान हेतु संघर्ष की धार को तेज करने का निर्णय लिया गया।

सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आयेेंगे भाजपा के लोग हिन्दू-मुसलमान करके नफरत का वातावरण बनाने की साजिश कर सकते हैं। ऐसे तत्वों और राजनीतिक षड़यंत्रोें से सावधान रहना होगा। कहा कि भाजपा की सरकार मंहगाई, बेरोजगारी, किसान समस्याओं को हल करने आदि के मुद्दों पर पूरी तरह से विफल रही है। ब्लाक, तहसील, थाना, अस्पतालों में गरीब जनता की सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में समाजवादी कार्यकर्ता जनहित में संघर्ष करने के साथ ही अपने-अपने बूथोें पर नजर रखे, यदि कोई मतदाता न बन पाया हो तो उसका नाम मतदाता सूची में जोड़वाने का काम करें। कहा कि यदि हम बूथ जीत ले गये तो सपा को चुनाव जीतने से कोई नहीं रोक सकता।

मासिक बैठक में पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, सपा विधायक राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश सचिव आर.डी. गोस्वामी, विशेष आमंत्रित सदस्य देवेन्द्र श्रीवास्तव, महासचिव स्वालेह,  समीर चौधरी, रिन्टू यादव, कैश मोहम्मद, सुरेन्द्र सिंह छोटे आदि ने विस्तार से चर्चा किया। कहा कि बूथों पर जन पंचायत कर लोगों से जो राय मांगा गया है, जो सुझाव आये हैं उस दिशा में हमें आगे बढना होगा।

बैठक में विधानसभाध्यक्ष मो. सलीम, राजेन्द्र चौधरी, मो. उमर, रन बहादुर यादव अरविन्द यादव आदि ने बूथ स्तर की तैयारियों और जनता के समस्याओं की जानकारी दी। सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने पदाधिकारियों के विचार सुनने के बाद कहा कि हमें लगातार जनता के बीच रहना होगा और अपने-अपने बूथ को मजबूत रखें, चुनाव चाहे जब हों हमें हर स्थिति में तैयार रहना होगा।

सपा की मासिक बैठक में मुख्य रूप से  अनवर जमाल, जितेन्द्र यादव, जर्सी यादव, संजय गौतम, आर.डी. निषाद, पंकज निषाद, समीर खान, पंकज मिश्र, संजय चौधरी, रामचन्द्र यादव, राजेश यादव, इन्द्रावती शुक्ला, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, हरे श्याम विश्वकर्मा, रामजीत यादव, राम सिंह यादव, रविन्द्र यादव, निर्मल सिंह, भोला पाण्डेय, प्रशान्त यादव, युनूस आलम, रजनीश यादव, नवीन पाण्डेय, राजू सिंह, हृदयराम यादव, राघवेन्द्र सिंह, तूफानी यादव, रजवन्त यादव, अजय यादव, सचिन श्रीवास्तव, लियाकत अली, विन्द्रेश चौधरी, जितेन्द्र पाल, अनिल यादव बाहुबली, गौरीशंकर यादव आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages