लखनऊ। सनातन धर्म को लेकर चल रहा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। बीजेपी बार-बार इस मुद्दे पर डीएमके पर हमला बोल रही है। इस बार बीजेपी ने सनातन विवाद में कांग्रेस और आरजेडी को भी घेर लिया है। पूर्व कानून मंत्री और बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सनातन को लेकर रोज नए-नए बयान सामने आ रहे हैं। मेरा पहला सवाल ये है कि सोनिया गांधी इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? मैंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी सवाल पूछा था।
बीजेपी सांसद ने कहा कि अभी तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया गया है। सनातन पर पूरी तरह से चुप्पी साध ली गई है। उन्होंने कहा कि डीएमके के शिक्षा मंत्री पोनमुडी ने भी विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के इंडिया गठबंधन को सनातन को समाप्त करने के लिए बनाया गया है। मैं कांग्रेस के अध्यक्ष और उनकी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप के अंदर किसी और धर्म पर टिप्पणी करने की हिम्मत है?
आरजेडी और लालू को भी घेरा
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डीएमके के शिक्षा मंत्री का बयान दिखाता है कि किस तरह विपक्ष अपने छिपे हुए एजेंडे को चला रहा है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह कहते हैं कि टीका लगाने वाला देश को गुलाम बनाता है। लालू यादव जब मुंबई से सिद्धिविनायक मंदिर में गए तो उन्होंने भी टीका लगाया, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने पार्टी के नेता के बयान का विरोध नहीं किया। रामचरित्रमानस पर हुए विवाद पर भी लालू यादव चुप रहे हैं।
No comments:
Post a Comment