<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, September 3, 2023

ओरछा में सब-स्टेशन बनने से सुधरेगी बिजली आपूर्ति व्यवस्था


जबलपुर। बुंदेलखंड की धार्मिक नगरी ओरछा में बिजली लाइन और सब स्टेशन बनने से इस इलाके की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार आएगा और लोगों को समस्याओं से छुटकारा भी मिलेगा। बताया गया है कि एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने निवाड़ी जिले के प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल एवं धार्मिक नगरी ओरछा के लिये करीब 30 कि.मी. लंबाई की 132 केवी पृथ्वीपुर-ओरछा लाइन एवं 132 केवी सबस्टेशन ओरछा तैयार किया है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि करीब 34.7 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित कर इस लाइन और सबस्टेशन को ऊर्जीकृत किया गया। उन्‍होंने कहा कि नवनिर्मित 132 केवी पृथ्वीपुर- ओरछा लाइन एवं सबस्टेशन के निर्माण से ओरछा व उसके आसपास के क्षेत्रों को अब मात्र चार कि.मी. से ही 33 केवी की सप्लाई मिला करेगी, जिससे ओरछा व प्रतापपुरा क्षेत्र के करीब 11 हजार विद्युत उपभोक्ताओं के साथ ओरछा के विभिन्न पर्यटक एवं धार्मिक स्थलों को उचित गुणवत्ता की कम व्यवधान के साथ विद्युत व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी। इस लाइन का निर्माण मेसर्स एलएनटी एवं उपकेंद्र का निर्माण मेसर्स श्रीम के माध्यम से किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पहले 33 केवी के फीडर की लंबाई 30 किलोमीटर होने तथा इसके पृथ्वीपुर व ओरछा के मध्य सघन व रिजर्व फॉरेस्ट के साथ नदियों व पहाड़ों के बीच से गुजरने के कारण सुधार कार्य में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब इस नये सबस्टेशन के बनने से जहां बरसात आदि प्राकृतिक कारणों से होने वाले व्यवधानों में कमी आएगी, वहीं सुधार कार्य जल्द पूरा करने में भी मदद मिलेगी।
मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालन अभियंता सर्वेश गौतम ने बताया कि 132 केवी ओरछा सब स्टेशन के लिए 132 केवी सबस्टेशन पृथ्वीपुर से 132 केवी लाइन बनाना चुनौतीपूर्ण था। घने जंगलों, दो प्रमुख नदियों बेतवा और जामनी के साथ रिजर्व फॉरेस्ट के बीच टावर का निर्माण कर लाइन खींचना बेहद कठिन कार्य था। एम.पी. ट्रांसको ने इसके लिए वन विभाग एवं राजस्व विभाग से समन्वय बनाकर यह कार्य पूर्ण करवाया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages